भाजपा को निर्वाचन आयोग के साथ मिलीभगत के जरिये ‘वोट चोरी’ नहीं करने देंगे: राहुल गांधी

भाजपा को निर्वाचन आयोग के साथ मिलीभगत के जरिये ‘वोट चोरी’ नहीं करने देंगे: राहुल गांधी

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 08:05 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 08:05 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

मुंगेर, 21 अगस्त (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को निर्वाचन आयोग के साथ मिलीभगत करके बिहार के लोगों से उनका मताधिकार छीनने की अनुमति नहीं देगा।

कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के पांचवें दिन मुंगेर में भारी बारिश के बीच एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि ‘वोट चोरी’ संविधान पर हमला है।

उन्होंने कहा, “बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू करके भाजपा निर्वाचन आयोग के माध्यम से ‘वोट चोरी’ कर रही है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भाजपा को लोगों से उनका मताधिकार छीनने की इजाजत नहीं देगा।”

गांधी ने दावा किया कि भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों में हेरफेर किया था।

उन्होंने आरोप लगाया, “प्रधानमंत्री भी ‘वोट चोर’ हैं और भाजपा उद्योगपतियों के एक वर्ग को फायदा पहुंचाने के लिए लोगों से उनका मताधिकार छीनने की कोशिश कर रही है।”

भाषा पारुल देवेंद्र

देवेंद्र