Reported By: Pushpendra Kushwaha
,MAIHAR NEWS/ IMAGE SOURCE: ibc24
Maihar News: मैहर: मध्यप्रदेश के मैहर जिले के सिविल अस्पताल अमरपाटन का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए मैहर कलेक्टर अस्पताल परिसर में पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की स्वच्छता और संचालन व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था असंतोषजनक है और आउटसोर्स स्वच्छता एजेंसी मेसर्स स्काई बुल सिक्योरिटी सर्विस अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं कर रही है। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर ने उक्त आउटसोर्स एजेंसी पर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने बताया कि सिविल अस्पताल अमरपाटन में सफाई की स्थिति बेहद खराब पाई गई है। अस्पताल के वार्ड, गलियारों और परिसर में गंदगी जमी हुई थी और संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई थी। इस कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता था। उन्होंने स्पष्ट किया कि आउटसोर्स एजेंसी ने अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं किया और अपने दायित्वों को नजरअंदाज किया, जिसके चलते 10 हजार रुपये का जुर्माना तुरंत रोगी कल्याण समिति अमरपाटन में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
Maihar News: कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान एनआरसी (न्यूट्रीशन रिकवरी सेंटर) में भी स्थिति का जायजा लिया। एनआरसी में एक भी कम वजन के बच्चे भर्ती नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना अमरपाटन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इससे स्पष्ट होता है कि अस्पताल के अलग-अलग विभागों में संचालन और कार्यान्वयन में गंभीर कमी रही है।
Maihar News: सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वार्डों और परिसर में गंदगी के अलावा अस्पताल का संचालन भी व्यवस्थित नहीं पाया गया। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने बीएमओ डॉ. सतनामी और अस्पताल के प्रभारी डॉ. हिमांशु पांडे को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि अस्पताल में सफाई और रोगियों की सुविधाओं में सुधार तत्काल किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल की स्वच्छता और मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल को प्राथमिकता दी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।