Maihar News: मां शारदा की नगरी मैहर में मंदिर में तोड़फोड़, असामाजिक तत्वों की करतूत का वीडियो भी आया सामने…

मध्यप्रदेश के मैहर जिले के धोबहट गांव में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहाँ असामाजिक तत्वों ने देवी मंदिर में स्थापित नंदी बाबा समेत कई देवी–देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया।

Maihar News: मां शारदा की नगरी मैहर में मंदिर में तोड़फोड़, असामाजिक तत्वों की करतूत का वीडियो भी आया सामने…

maihar news/ image source: IBC24

Modified Date: November 16, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: November 16, 2025 1:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मैहर के धोबहट गांव के देवी मंदिर में मूर्तियाँ देर रात खंडित मिलीं।
  • नंदी बाबा समेत कई देवी–देवताओं की प्रतिमाएँ तोड़ी गईं।
  • सुबह पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों ने घटना देखकर किया विरोध शुरू।

Maihar News: मैहर: मध्यप्रदेश के मैहर जिले के धोबहट गांव में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहाँ असामाजिक तत्वों ने देवी मंदिर में स्थापित नंदी बाबा समेत कई देवी–देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया। सुबह पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों ने जब टूटी हुई मूर्तियों को देखा तो पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए और घटना को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मुकुंदपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची

Maihar News: घटना की जानकारी मिलते ही मैहर के मुकुंदपुर चौकी की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि देर रात किसी अज्ञात समूह ने मंदिर परिसर में घुसकर नंदी समेत कई मूर्तियों को जानबूझकर क्षतिग्रस्त किया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे

Maihar News: मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंचे और मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर वर्षों पुराने धार्मिक स्थल के रूप में पहचान रखता है, और इस तरह की घटना पूरे गांव के लिए गहरी चोट समान है।

 ⁠

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

पुलिस ने स्थिति को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्त में लिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है और जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Inder Singh Parmar Viral Video: ”मेरे शब्दों पर मुझे दुःख है, मैं प्रायश्चित करता हूँ…” बैकफुट पर आए मंत्री इंदर सिंह परमार, जानें किस बात के लिए मांगी माफ़ी

SAIL ने 124 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ट्रेनिंग में 50 हजार और सालभर बाद 1.5 लाख से ऊपर सैलरी पाने का शानदार मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन? 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।