Maihar Viral Video: प्रेमिका से मिलने के लिए टावर पर चढ़ा युवक, न माने तो कूदने की धमकी, अब नीचे उतारने के लिए पुलिस कर रही ये काम, देखें खौफनाक वीडियो

Maihar Viral Video: प्रेमिका से मिलने के लिए टावर पर चढ़ा युवक, न माने तो कूदने की धमकी, अब नीचे उतारने के लिए पुलिस कर रही ये काम, देखें खौफनाक वीडियो

Maihar Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मैहर में आशिक का नाटकीय कदम
  • टावर पर चढ़कर दी आत्मघाती धमकी
  • पुलिस कर रही समझाइश

मैहर: Maihar Viral Video: दुनिया के प्रेम प्रसंग के कई किस्से देखने और सुनने मिलते है एक बार फिर से प्यार खतरनाक मोड़ ले लिया। मध्यप्रदेश के मैहर के रामनगर के सुलखमा निवासी एक युवक अपने प्रेम संबंध को लेकर टावर पर चढ़ गया और अपनी प्रेमिका को बुलाने की धमकी देने लगा।

आशिक का खतरनाक ड्रामा (love story incident)

Maihar Viral Video: जानकारी के अनुसार युवक टावर पर चढ़कर प्रेमिका से मिलने की मांग कर रहा था। जब उसने अपनी प्रेमिका को बुलाया और वह नहीं आई तो युवक ने कूद जाने की धमकी दे डाली। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए युवक को समझाइश दी और उसे सुरक्षित नीचे उतरने के लिए मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

मैहर में टावर पर चढ़ने वाली घटना क्यों हुई?

A1: युवक अपने प्रेम संबंध को लेकर अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग कर रहा था और जब वह नहीं आई तो उसने कूदने की धमकी दे डाली।

पुलिस ने मैहर टावर घटना में क्या कदम उठाए?

A2: पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाइश दी और सुरक्षित नीचे उतरने के लिए मनाया।

मैहर टावर घटना में किसी को चोट लगी?

A3: नहीं, युवक को किसी तरह की चोट नहीं आई और मामला शांतिपूर्ण ढंग से निपटा।