CG Nikay Chunav 2025 | IBC24
रायपुर: CG Nikay Chunav 2025 छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की क्या है तैयारी और कांग्रेस और बीजेपी के क्या हैं दावे?
CG Nikay Chunav 2025 छत्तीसगढ़ में करीब सप्ताह भरे चले चुनावी घमासान के बाद अब जनता की बारी आ गई है। मंगलवार को मतदाता नगरीय निकायों के लिए अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी कर चुका है। छत्तीसगढ़ में इस बार होने जा रहे निकाय चुनाव अपने आप में बेहद खास है और पिछले निकाय चुनावों से कई मायनों में अलग हैं।
प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हो रहा है। पहली बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के जरिए कराए जा रहे हैं। वोटर्स एक साथ महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए वोट डालेंगे। वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। वोटर्स मतदाता पर्ची, आधार कार्ड समेत 18 डॉक्यूमेंट के जरिए अपनी पहचान साबित कर वोट डाल सकेंगे। प्रदेश के 14 नगर निगमों में से 10 नगर निगम में चुनाव हो रहे हैं।
जिनमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर, जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी और चिरमिरी शामिल है। वोटिंग के नतीजे 15 फरवरी को मतगणना के दिन सामने आएंगे। वहीं वोटिंग से पहले ही विभिन्न नगरीय निकायों में 33 पार्षद निर्विरोध चुन लिए गए हैं। निकाय चुनाव में वोटर्स की संख्या की अगर बात करें तो जहां चुनाव हो रहे हैं वहां कुल मतदाता 44 लाख 87 हजार 668 है। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 22 लाख 20 हजार 224, महिला वोटर्स 22 लाख 66 हजार 746 जबकि थर्ड जेंडर 498 हैं। नगरी निकायों के कुल वार्ड 3 हजार 2 सौ 6 है जहां वोटिंग होगी। इसके लिए 5 हजार 9 सौ 82 पोलिंग बूथ बनाए गए है।
रायपुर में 1 हजार 95 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। जिसके लिए करीब 4 हजार 4सौ मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सेजबाहर इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान दलों को EVM के साथ रवाना किया गया। रायपुर कलेक्टर और एसपी ने मतदान कर्मियों को गुलाब का फूल भेंट कर विदा किया और सफल मतदान ड्यूटी के लिए शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां राज्य निर्वाचन आयोग मतदान की तैयारी में जुटा रहा तो वहीं सियासी दलों ने भी मतगणना के दौरान अपनी रणनीति पर भी मंथन किया। कांग्रेस ने रायपुर में 70 वार्डों के प्रत्याशियों की बैठक बुलाई रायपुर नगर निगम के चुनाव प्रभारी शिव डहिया ने बैठक ली। ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान केंद्र तक लाने पर जोर दिया।
तो वहीं सीएम साय ने भी राज्य निकाय चुनाव में बीजेपी के बढिया प्रदर्शन का भरोसा जाताया। कहा कि कांग्रेस के झूठ को जनता समझ चुकी है और चुनाव में मोदी की गारंटी चलेगी। इस बार निकाय चुनाव में पहली बार वोटर्स को बैलेट पेपर के झंझट से मुक्ति मिलेगी। एक साथ वो सिर्फ महापौर ही नहीं बल्कि पार्षद के लिए भी वोटिंग करेंगे। मतदाताओं को दो-दो बार वोट डालना होगा। जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने वोटर्स को जागरुक करने के लिए कैंप लगाए हैं। अब देखना है लोगों के वोटिंग का पैटर्न क्या रहता है और 15 फरवरी को रिजल्ट क्या आता है।
Last update on 2025-03-21 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API