हाउसिंग बोर्ड ने क्वींस क्लब के संचालक से मांगा स्पष्टीकरण, उधर ड्रग स्मगलर्स ने उगले कई रसूखदारों के नाम.. हड़कंप
हाउसिंग बोर्ड ने क्वींस क्लब के संचालक से मांगा स्पष्टीकरण, उधर ड्रग स्मगलर्स ने उगले कई रसूखदारों के नाम.. हड़कंप

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने क्वींस क्लब के संचालक से स्पष्टीकरण मांगा है। लॉकडाउन में भी क्लब का संचालन किया जा रहा था।
पढ़ें- सरकारी तंत्र काम नहीं आया ..तो अब मेरे खिलाफ कि…
27 सिंतबर को क्लब में पार्टी के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई थी। इसी पर हाउसिंग बोर्ड ने स्पष्टीकरण मांगा है।
पढ़ें- सर्वदलीय बैठक में जेसीसीजे ने की मरवाही कलेक्टर को ..
वहीं दूसरी और रायपुर में पकड़ी गई कोकीन को लेकर कई खुलासे हुए हैं। कोकीन बेचने के आरोपी स्कूल के समय से ही नशे के आदी हैं। वहीं पूछताछ में कोकिन बेचने वाले ड्रग स्मगलर्स ने कई रसूखदारों के नाम उगले हैं।
पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ ने किसान, मजदूर और युवाओं की खुदक…
आरोपियों की बैंक डिटेल समेत ई-वॉलेट की डिटेल खंगाली जा रही है। साइबर पुलिस की ड्रस स्मगलरों के मोबाइल के कॉल डिटेल भी खंगालने में जुटी है। रायपुर पुलिस मुख्य सप्लायर की तलाश में मुंबई समेत अन्य शहर भी जा सकती है।