नगरीय प्रशासन मंत्री का बयान, 'आजादी से पहले अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे आरएसएस के लोग' | Urban Administration Minister's statement, 'Before independence, the British used to inform the RSS'

नगरीय प्रशासन मंत्री का बयान, ‘आजादी से पहले अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे आरएसएस के लोग’

नगरीय प्रशासन मंत्री का बयान, 'आजादी से पहले अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे आरएसएस के लोग'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : November 17, 2019/7:15 am IST

रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहेरिया ने वर्कशॉप के मंच से पंडित नेहरु पर बोलते हुए आरएसएस पर निशाना सा​धा। डहेरिया ने कहा आरएसएस के लोग आजादी से पहले अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे वो नहीं चाहते थे कि देश आजाद हो। उन्होने कहा कि आजादी में भाग लेने वाले लोगों को आरएसएस के लोगों ने फांसी दिलवाने का काम किया, वे अंग्रेजों के पिट्ठू बन गए थे।

यह भी पढ़ें — मोदी कैबिनेट के मंत्री ने दिया राजनीतिक सन्यास का संकेत, कहा- बस जनसंख्या नियंत्रण कानून का है इंतजार

वहीं प्रदेश सचिव चंदन यादव ने कहा कि BJP के लोग हमसे ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग कर जनता में भ्रम फैला रहे हैं। जबकि इंडिया में सोशल मीडिया के सभी माध्यमों को लाने का श्रेय कांग्रेस को ही है। उन्होने युवक कांग्रेसियों से कहा कि वे भी अपनी पार्टी की सारी गतिविधियों को सोशल मीडिया में अधिक से अधिक प्रसारित कर लोगों को जोड़ें। कार्यक्रम में सोशल मीडिया में सक्रिय भूमिका निभाने वाले तीन युवक कांग्रेसियों का सम्मान भी किया गया।

यह भी पढ़ें — सखी सेंटर के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू, अंजली जैन को किया जाएगा पति इब्राहिम के हवाले

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/7TcSFnOpDnY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>