दोनों हाथों के बिना वह कर लेता है बॉलिंग-फील्डिंग, ऋद्धिमान साहा ने शेयर किया वीडियो
दोनों हाथों के बिना वह कर लेता है बॉलिंग-फील्डिंग, ऋद्धिमान साहा ने शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली। इंसान में कुछ करने की चाह हो तो वह पहाड़ को चीरकर उसमें रास्ता बना देता है । हमारे समाज में ऐसे उदाहरण मिलते रहते हैं जिससे सबको कोई ना कोई सीख जरुर मिलती है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक किशोर बॉलिंग कर रहा है, गेंदबाजी कर रहे इस बच्चे के दोनों हाथ नहीं है, इसके बाद भी वह गेंदबाजी भी कर लेता और फील्डिंग भी। वीडियो गली क्रिकेट का है, जिसमें कुछ बच्चे साथ में क्रिकेट खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- BCCI ने राहुल द्रविड़ को सौंपी नई जिम्मदारी, जल्द मिलेगी राष्ट्रीय …
साहा ने का सोशल मीडिया पर शेयर किया ये वीडियो अब यह वायरल हो चुका है। बच्चे की प्रतिभा को देखकर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। दिव्यांग बच्चा स्पिनर है, बिना हाथ के जब वो गेंद फेंकता है,तो नेचुर स्पिनर की ही तरह गेंद स्विंग करती है। बच्चा अपनी दोनों कोहनी को जोड़कर गेंदबाजी करता है और फिर बल्लेबाज के शॉट खेलने के बाद गेंद को फील्ड भी करता है।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Doesn’t stop him from playing cricket. <a href=”https://t.co/9Z7F9lUych”>pic.twitter.com/9Z7F9lUych</a></p>— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) <a href=”https://twitter.com/Wriddhipops/status/1112640006072553472?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 1, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>