Rakul Preet Singh Birthday: सिर्फ डेली खर्चे निकालने के लिए की थी पहली फिल्म, आज हैं इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस
Did work in the first film only to cover daily expenses, today is the name सिर्फ डेली खर्चे को निकालने के लिए किया था पहली फिल्म में काम, आज है टॉप एक्ट्रेस की सूची में नाम
- आज रकुल प्रीत अपना 32 वां जन्मदिन मना रही हैं। भारतीय सिनेमा की जानी मानी इस अभिनेत्री ने तेलुगु, हिंदी समेत कई भाषाओं में काम किया है। 10 अक्टूबर 1990 को अभिनेत्री का जन्म हुआ था।
- रकुल के नाम की भी एक अलग कहानी रही है, जिसके विषय में उन्होने कपिल शर्मा शो में पर्दा उठाते हुए बताया था कि, उनका नाम उनके माता पिता के नाम का मिक्सचर है। जो की पिता राजेंदर और मां कुलविंदर से मिल कर बना है।
- बात करें रकुल के करियर की तो वें 10 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं। जिसके बाद उन्हे पहली गिली मिली जो कि एक कन्नड भाषा की फिल्म थी।
- रकुल भारतीय सिनेमा के उन अदाकारों में से एक हैं। जिन्होने अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ अच्छे वर्ताव वाली अभिनेत्री का दर्जा हांसिल किया है।
- इनका हमेशा से ही अभिनेत्री बनने का सपना था। रकुल ने धौला कुआँ में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है, और फिर जीसस एंड मैरी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक किया है।
- पहली फिल्म के रिलीज होने के बाद अभिनेत्री को 2011 में आई केतरम में काम करने का मौका मिला था। जिसमें इनके बहोत सारे सीन्स काट कर थोड़े समय के लिए दिखाया गया था।
- रकुल ने आधे दर्जन से अधिक फिल्मों मे लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है, इनकी 2013 में आई तमिल फिल्म पुथगम और तेलुगु फिल्म वेंकटद्री एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी, जिसके बाद इन्हे राष्ट्रीय पुरष्कार भी दिया गया।
- अभिनेत्री ने भारतीय सिनेमा को बहुत सी सफल फिल्मों का उपहार दिया है, लेकिन अल्लू अर्जुने के साथ आई फिल्म सराईनोडू ब्लकबस्टर साबित हुई है।

Facebook










