Harnaaz Sandhu Photos 21 साल की दिवा फिलहाल पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही है, हरनाज संधू फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 जैसे कई पेजेंट खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। (फोटो साभार : Instagram @harnaazsandhu_03)
Harnaaz Sandhu Life story स्कूल के दिनों में पतले होने की वजह से हरनाज संधू बॉडी शेमिंग की शिकार हुई थीं और इस वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं, लेकिन परिवार के सपोर्ट से वह दोबारा आत्मविश्वास हासिल कर पाईं, वह खाने की बहुत शौकीन हैं और उन्हें खाने को लेकर बहुत क्रेजीनेस है. लेकिन वह फिटनेस का भी ध्यान रखती हैं। (फोटो साभार : Instagram @harnaazsandhu_03)
Harnaaz Sandhu Pics हरनाज संधू पहले ही कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह अपनी पढ़ाई के साथ साथ कई मॉडलिंग असाइनमेंट और प्रतियोगिताओं में भाग लेती आई हैं। (फोटो साभार : Instagram @harnaazsandhu_03)
Harnaaz Sandhu Instagram एक इंटरव्यू में हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के बारे में कहा कि मुझे वर्ल्ड फोरम पर अपने देश के 1.3 मिलियन लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है, मुझे मिले अवसरों के लिए मैं बहुत शुक्रगुजार रहूंगी। (फोटो साभार : Instagram @harnaazsandhu_03)
Harnaaz Sandhu Latest Pics संधू के नाम कई पेजेंट खिताब हैं, जैसे टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ 2017, मिस मैक्स इमजिर्ंग स्टार इंडिया 2018 और फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 . (फोटो साभार : Instagram @harnaazsandhu_03)
Harnaaz Sandhu Photos वह अपनी पढ़ाई के साथ साथ कई मॉडलिंग असाइनमेंट और प्रतियोगिताओं में भाग लेती आई हैं। (फोटो साभार : Instagram @harnaazsandhu_03)
265668804_1277893522723909_3175447624838583430_n
Miss Universe 2021दो दशक से अधिक समय के इंतजार के बाद, चंडीगढ़ की हरनाज संधू आखिरकार मिस यूनिवर्स का ताज भारत ले आई है. इजराइल के इलियट में यूनिवर्स डोम में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में रविवार रात 21 वर्षीय हरनाज ने खिताब जीता। (फोटो साभार : Instagram @harnaazsandhu_03)
Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu साल 2021की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पंजाब की 21 साल की हरनाज ने ये खिताब अपने नाम किया है, उनकी शुरुआती पढ़ाई शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ से हुई है, प्रतियोगिता के दौरान कठिन सवालों के जवाब देकर उन्होंने जजों का दिल जीत लिया। (फोटो साभार : Instagram @harnaazsandhu_03)