माता-पिता बनाना चाहते थे जर्नलिस्ट, जिद्द ने बना दिया बॉलीवुड की हसीना, अब दे रही बीटाउन की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर
Parents wanted to become journalists, stubbornness made Bollywood's beauty, now giving tough competition to big actresses of Beetown
- बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय का आज 28 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, मौनी आज 37 साल की हो गई हैं। मौनी ने टीवी से बॉलीवुड तक का सफर ऐसे ही तय नहीं किया है, इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है।
- मौनी के माता पिता चाहते थे कि वह एक पत्रकार बनें, जिसके लिए उन्होंने मौनी का दाखिला दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन कोर्स में भी कराया, लेकिन मौनी रॉय की रूचि तो हमेशा से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में थी।
- मॉनी अपने फिटनेस और फैशन सेंस के मामले में बीटाउन की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे रही हैं। एक्ट्रेस ने टीवी की ‘नागिन’ से लेकर ब्रह्मास्त्र की ‘जुनून’ तक का सफर तय किया है।
- अपने जबरदस्तट लुक्सं की वजह से वे हर ईवेंट की सेंटर ऑफ अट्रैक्शनन बन जाती हैं, वे जितनी खूबसूरत फिल्मों में दिखती हैं। इसके साथ ही रियल लाइफ में भी उनका हर अवतार काफी स्टाैइलिश और ग्लैमरस नज़र आता है।
- मौनी रॉय के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है, यही वजह है कि एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। मौनी रॉय अपने ग्लैमरस अदाओं को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं।
- मौनी का इंस्टाग्राम खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है। देसी अंदाज़ हो या फिर वेस्टर्न अदाएं हर लुक में मौनी रॉय कमाल लगती है। जिसे उनके फैन्स भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
- मौनी ने टीवी की ‘नागिन’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। वहीं नागिन से ब्रह्मास्त्र की ‘जुनून’ तक मौनी ने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया है। बता दे कि मौनी रॉय हाल ही में अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आई हैं।

Facebook









