Sara Ali Khan : सारा अली खान ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की फोटो, फैंस को आई अमृता सिंह की याद
Sara Ali Khan : सारा अली खान आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वो आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती है।
- सारा अली खान बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक बहुत लोकप्रिय एक्ट्रेस है।
- अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक कट-आउट ड्रेस पहनकर अपने लाखों फॉलोअर्स के दिल जीतने वाली तस्वीरें साझा की। इस ड्रेस को अमी पटेल ने डिजाइन किया है।
- यह मिडी ब्लैक ड्रेस एक बॉडी-हगिंग सिल्हूट है। ड्रेस को आकर्षक दिखाने के लिए इसमें थाई-हाई स्प्लिट स्कर्ट भी है।
- हालांकि, जो सबसे अलग था वह था गोल्डन कलर का चेन स्ट्रैप और ब्रोच, जिसने गाउन को रेड कार्पेट के लायक बना दिया।
- सारा अली खान ने गोल्डन स्ट्रेप्ड स्टिलेटोस पहना था | फिनिशिंग टच के लिए, एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा था और आँखों में मस्कारा के साथ सॉफ्ट-ग्लैम मेकअप लुक दिया।

Facebook







