बता दें कि एमी ऑस्ट्रेलियन-इंडो मूल की रहने वाली हैं। एमी अपने डांस टैलेंट से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं।
एमी एला बीच साइड पर ऑरेंज शेड्स के इस आउटफिट में एमी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि एमी एला के साइड लुक्स काफी हद तक कटरीना कैफ की लुक्स से मेल खाता है।
एमी एक एक्ट्रेस, डांसर और बिजनेस वुमन भी हैं। एमी एला ने अपने इस सिजलिंग सेंशुअस शूट के लिए फोटोग्राफर की तारीफ की है।
एमी की तस्वीरें इस बात की गवाह है कि वे अपनी लाइफ के हर एक पल को मौज मस्ती से जीने में विश्वास रखती हैं।
एमी ने वीकेंड पर पूल फन की ये तस्वीर पोस्ट की हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में एमी बेहद हॉट लुक में नजर आ रही है। एमी के इंस्टाग्राम पर सैंकड़ो फॉलोवर्स हैं, इंस्टा पर एमी की फॉलोवर्स की संख्या 1.4 मिलियन है।
एमी के फैंस उनके लुक्स की तुलना टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ से करते हैं।
बता दें एमी ऑस्ट्रेलियन-इंडो मूल की हैं, इनकी ये बोल्ड तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
Amy aela Photos: कटरीना कैफ की हमशक्ल दिखने वाली एक्ट्रेस, डांसर एमी एला अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चाओं में हैं।
This famous actress crossed all limits of boldness