Ashutosh Rana celebrating his 55 birthday today; इन फिल्मों ने आशुतोष राणा को दी सिनेमा जगत में नई पहचान, साइको विलेन से लेकर ट्रांंसजेंडर तक के निभा चुके है किरदार
These films have given Ashutosh Rana a new identity in the cinema world, have played characters ranging from psycho villain to transgender.
- राज़ प्रेत आत्माओं पर आधारित एक फिल्म है। जिसमे आशुतोष ने अपने आवाज़ और एक्टिंग का जादू चलाया। इस फिल्म में उनके अभियान को खूब पसंद किया गया। इस फिल्म में उनके साथ डिनो मोरया और बिपाशा बसु मुख्य किरदार थे। यह फिल्म साल 2002 में रिलीज़ हुई थी।
- फिल्म आवारापन वर्ष 2007 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फिल्म में इमरान हाश्मी, श्रिया शरण के साथ एक्टर आशुतोष राणा ने एक डॉन का किरदार निभाया था। जिनकी एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया।
- फिल्म अब तक छप्पन 2 आशुतोष राणा की सबसे खास फिल्मों में से एक है। साल 2015 में बॉलीवुड की फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी। मुंबई पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर दया नायक के जीवन से प्ररित हैा
- फिल्म कलयुग वर्ष 2005 में रिलीज हुई थी जो कि एक अडल्ट थ्रिलर फिल्म थी , जोकि पोर्नोग्राफी फिल्म इंडस्ट्री पर आधारित है। फिल्म में इमरान हाश्मी, स्मायली सूरी, अमृता सिंह और महेश भट्ट के साथ आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में नजर आये। उनके इस फिल्म में निभाया गया नेगेटिव किरदार काफी पसंद किया गया।
- संघर्ष बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. ऐसी तमाम फिल्मों में आशुतोष राणा ने एक खूंखार विलेन का किरदार निभाया और लोग इनके किरदार को देख खूब डरे भी. वहीं सिनेमा और अभिनय की परख रखने वालों ने इनके विलन के किरदार में निभाए अभिनय को खूब सराहा. संघर्ष1999 की बॉलीवुड मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फ़िल्म है। इसमें अक्षय कुमार, प्रीति ज़िंटा और आशुतोष राणा मुख्य अभिनय भूमिका में हैं।
- साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म दुश्मन बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आशुतोष राणा का अभिनय भी सबसे बड़ा फैक्टर था। इस फिल्म में उन्होंने गोकुल पंडित का किरदार निभाया था। जो कि एक शादीशुदा पोस्टमैन का था. डाकिए की खाकी वर्दी, माथे पर सफ़ेद तिलक, गले में ताबीज बांधे गोकुल साइकिल से चलते हुए बहुत सामान्य दिखता था. पत्नी को पीटता था. हवस का भूखा था. ख़ूबसूरत लड़कियों को देखकर उन्हें पाने के नशे में चूर हो जाता था.

Facebook








