Ludhiana Gurudwara video: गुरुद्वारा में श्री गुरुग्रंथ साहिब के सामने बेअदबी, महिला ने उतार फेंके कपड़े, वीडियो सामने आने पर मामला दर्ज

woman took off her clothes in Gurudwara: दरअसल, यहां एक महिला ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने ही अपने कपड़े उतार फेंके। जिसके बाद उसने संगत में हंगामा मचाना शुरू कर दिया, किसी तरह उसे अरदास करने पहुंचे लोगों ने रोकने की कोशिश की।

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 09:00 AM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 09:08 AM IST

Ludhiana Gurudwara video, image source: social media

HIGHLIGHTS
  • श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष उतारे कपड़े
  • आरोपी महिला के खिलाफ थाने मे मामला दर्ज
  • लुधियाना के श्री गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी

लुधियाना: woman took off her clothes in Gurudwara, पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल में श्री गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के एक बड़े मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, यहां एक महिला ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने ही अपने कपड़े उतार फेंके। जिसके बाद उसने संगत में हंगामा मचाना शुरू कर दिया, किसी तरह उसे अरदास करने पहुंचे लोगों ने रोकने की कोशिश की।

Ludhiana Gurudwara video, बता दें कि पंजाब के लुधियाना के श्री गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करते हुए एक महिला ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अपने कपड़े उतारकर फेंक दिए। वहां अरदास करने पहुंचे लोगों ने किसी तरह उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और हंगामा करती रही।

read more:  Hartalika Teej Vrat: आज हरतालिका तीज पर इस तरह करें शिव-पार्वती की पूजा, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान, देखें पूजा मुहूर्त,

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष उतारे कपड़े

woman took off her clothes in Gurudwara, मिली जानकारी के अनुसार मामले की शुरुआत तब हुई जब महिला ने बताया कि उसकी चाबियां खो गई थीं और इसी कारण वह गुरुद्वारा साहिब में आई थी, लेकिन अचानक उसने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। किसी तरह से संगत ने मिलकर महिला को काबू किया। यह पूरी घटना गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

अब इसका वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। संगठन अकाली दल (वारिस पंजाब दे) के सदस्य जसवंत सिंह चीमा ने इस संबंध में थाना साहनेवाल पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।

आरोपी महिला के खिलाफ थाने मे मामला दर्ज

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 298 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुद्वारा प्रबंधन ने इसे आस्था के साथ जुड़ा गंभीर मामला बताया है। फिलहाल पुलिस महिला की मानसिक स्थिति, घटना के कारण और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

read more:  Chakubaji In Durg: पार्षद के साले पर चाक़ू से हमला, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल, वारदात के बाद आरोपी फरार