Mass Leave of PCS Officer
Mass Leave of PCS Officer: लुधियाना। पंजाब लोक सेवा (पीसीएस) के अधिकारी लुधियाना में राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा उनके एक साथी की ‘अवैध’ गिरफ्तारी के विरोध में पांच दिन के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर चले गए।अवकाश पर जाने का फैसला पंजाब प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ ने रविवार को लिया। संघ के अध्यक्ष रजत ओबराय ने बताया कि पूरे राज्य में 235 पीसीएस अधिकारी सामूहिक अवकाश पर गए हैं।
Mass Leave of PCS Officer: उन्होंने बताया कि पीसीएस अधिकारी संघ के विरोध के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राजस्व अधिकारी भी इस सप्ताह सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे। सतर्कता ब्यूरो ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण लुधियाना में तैनात पीसीएस अधिकारी नरिंद्र सिंह धालीवाल को नियमों का उल्लंघन करने वाले मालिक से चालान में छूट देने की एवज में कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें- मंत्री के बयान पर भड़की करणी सेना, SC-ST को विशेष कानून की खैरात क्यों? अब जागेंगे “माई के लाल”
ये भी पढ़ें- प्रदेश की आंगनबाड़ियों में लगने जा रहे ताले, मैदान में कूदे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कर रहे ये मांग
ये भी पढ़ें- NEET-PG की परीक्षा में MBBS के छात्र नहीं ले पाएंगे भाग, जानें वजह