Rajasthan Assembly elections: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक समेत कई नेता भाजपा में शामिल
Big blow to Congress before elections, many leaders including former minister and former MLA join BJP
Rajasthan Assembly elections: जयपुर। राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा और पूर्व विधायक अशोक तंवर समेत कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। विधानसभा चुनाव करीब हैं और इस दौरान नेताओं में दल बदलने की घटनाएं जारी हैं। इस बार कांग्रेस के 2 दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा है। कोटा जिले के पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उपाध्यक्ष पंकज मेहता को जयपुर मुख्यालय पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी में शामिल कराया है।
#WATCH राजस्थान: जयपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा और पूर्व विधायक अशोक तंवर समेत कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। pic.twitter.com/m5fIyBfJLb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2023
Rajasthan Assembly elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ प्रचार-प्रसार का दौर जारी है, इसी बीच कांग्रेस पार्टी को बीजेपी ने एक बड़ा झटका दिया है, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जयपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा और पूर्व विधायक अशोक तंवर समेत कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
बता दें कि राजस्थान में इस बार भी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और भाजपा में ही कांटे की टक्कर दिख रही है। राज्य में दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दम भर रही हैं। भाजपा ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत केंद्रीय कैबिनेट के तमाम बड़े नेताओं को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से भी कांग्रेस की ओर से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सभी बड़े नेता जगह-जगह चुनावी सभाएं कर रहे हैं।राजस्थान की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

Facebook



