Ayodhya Tent City: अयोध्या में बनाया जा रहा आलीशान टेंट सिटी, एक साथ हजारों श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा, नहीं है किसी फाइव स्टार होटल से कम

Ayodhya Tent City: अयोध्या में बनाया जा रहा आलीशान टेंट सिटी, एक साथ हजारों श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा, नहीं है किसी फाइव स्टार होटल से कम

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - December 31, 2023 / 04:45 PM IST,
    Updated On - December 31, 2023 / 04:47 PM IST

Ayodhya Tent City

जबलपुर, Ayodhya Tent City: अपनी जन्मभूमि पर फिर विराजने जा रहे प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर हजारों लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचाने जा रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं की गई है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अयोध्या में तीन स्थानों पर निवास व्यवस्था बनाई है। कार सेवक पुरम में 1000 लोगों के ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है। अयोध्या में स्थित विभिन्न आश्रमों में 600 कमरे होमस्टे के लिए चिन्हित किए गए हैं जिनकी संख्या बढ़कर 1000 की जा रही है।

Read More: Janjgir News: अपराधों पर लगाम लगाने पुलिस की नई पहल, बाहरी मुसाफिरों के आधार कार्ड सहित लिए फिंगर प्रिंट

Ayodhya Tent City:  अयोध्या के मणि पर्वत के पास 40 एकड़ में टेंट सिटी बनाई जा रही है जहां 12000 लोग ठहर सकेंगे। यहां बागबिगेसी में 4000 संतों के ठहरने की भी व्यवस्था की जा रही है। अयोध्या के ब्रह्म कुंड के पास भी एक वीआईपी टेंट सिटी बनाई गई है । यहां बनाए गए टेंट किसी फाइव स्टार होटल से कम सुविधाओं वाले नहीं है। ब्रह्म कुंड स्थित इस टेंट सिटी के प्रवेश द्वार पर प्रभु श्री राम की विशाल चरण पादुकाएं भी स्थापित की गई हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp