Challa Srinivas Shastri
हैदराबाद। Challa Srinivas Shastri: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर के लोगों में गजब का उत्साह है। सालों से इस पल का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। इसके लिए राम भक्त तरह-तरह से भगवान राम के प्रति अपनी भगती कर रहे हैं। कोई भगनवान राम के लिए हजारों किलो मीटर का सफर तय कर दौड़ते हुए अयोध्या पहुंचना चाहता है तो कोई पद यात्रा कर जाना चाहता है। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आई जिसमें एक 64 साल के चल्ला श्रीनिवास शास्त्री आठ हज़ार किलोमीटर की पदयात्रा कर अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं। जिनकी हिम्मत और जज्बे को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा हैं।
दरअसल, हैदराबाद से एक रामभक्त अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। 64 साल के चल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने आठ हज़ार किलोमीटर की अपनी पदयात्रा शुरु कर दी है। शास्त्री अपने सिर पर चरण पादुकाएं रखकर यात्रा कर रहे हैं। पादुकाओं पर सोने की परत चढ़ी हुई है और उनकी कीमत लगभग 64 लाख रुपए है। शास्त्री अयोध्या-रामेश्वरम मार्ग से यात्रा कर रहे हैं।
Challa Srinivas Shastri: बताया जाता है कि वनवास के दौरान भगवान राम भी इस मार्ग से गुज़रे थे। श्रीनिवास ने बताया कि वो राम की ओर से स्थापित सभी शिवलिंगों के दर्शन भी करेंगे। उन्होंने अपनी यात्रा 20 जुलाई 2023 से शुरू की थी और अगले 10 दिन में उनका अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य है, जहां सीएम योगी से मिलकर वो उन्हें चरण पादुकाएं सौंपेंगे।