Replica of Ram Mandir Made From Chocolate
दिलीप सोनी, भिण्ड। Replica of Ram Mandir Made From Chocolate: अयोध्या धाम में राममंदिर को लेकर पूरे देश मे धूम मची हुई है। पूरे देश राम की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है, जिसको लेकर चारो तरफ उत्साह का माहौल है। इस उत्साह को बढ़ाने के लिए लोग बड़ी ही भक्ति से राममंदिर का स्वरूप देने के लिए अपने-अपने प्रयास में जुटे है। इसी बीच भिण्ड के रहने बाले अमित कुमार मिश्रा की चर्चा इन दिनों जोरो पर है। क्योंकि उन्होंने 40 किलो चॉकलेट से राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई है। शेफ ने राम मंदिर को लेकर कुछ हटकर किया है, जिसकी क्षेत्र के लोग खूब तारीफ कर रहे।
दरअसल, नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है, जिसके चलते देशभर में भारी उत्साह का माहौल है,जिसके चलते लोग राम भक्ति में डूबे हुए हैं। भिण्ड के मेहगांव क्षेत्र के रहने बाले रामभक्त अमित मिश्रा पेशे से शेफ (रसोइया) हैं। वर्तमान में इंदौर शहर के एक होटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने अयोध्या धाम में बन रहे राम मंदिर जैसा ही चॉकलेट से एक मंदिर तैयार किया है, जिसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
Replica of Ram Mandir Made From Chocolate: अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर में चॉकलेट के पिलर्स और गर्भगृह बनाया है। इसका बेसमेंट 10 किलो चॉकलेट से तैयार किया। इसको बनाने में 6 दिन लगे। हर दिन बनाने में 6 घंटे लगते थे। इसके साथ राम मंदिर की तरह एक पूरा तल भी तैयार किया है। राममंदिर को बनाने के लिए उनके सहयोगियों ने खूब मदद की है। इसको होटल में रखा जाएगा। जो लोगों की आकर्षक का केंद्र बनेगी।