Ram Mandir Pran Pratishtha : प्राण प्रतिष्ठा से पहले बढ़ी रामचरितमानस की डिमांड, दुकानों पर नहीं है स्टॉक, जानें क्या है वजह

Ram Mandir Pran Pratishtha : गीताप्रेस के अलावा सभी दुकानों पर रामायण, रामचरितमानस सहित प्रभु श्री राम से जुड़े दूसरी धार्मिक पुस्तकों के

  •  
  • Publish Date - January 16, 2024 / 05:48 PM IST,
    Updated On - January 16, 2024 / 05:48 PM IST

वाराणसी: Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा की शुरुआत ही चुकी है। एक तरफ जहां पूरा देश राममय हो चुका है, तो दूसरी तरफ बाबा विश्वनाथ की नगरी कहे जाने वाले बनारस में इस समय रामायण, रामचरितमानस सहित प्रभु श्री राम से जुड़े दूसरी धार्मिक पुस्तकों की डिमांड बढ़ गई है। युवा वर्ग भी इन धार्मिक पुस्तकों को पढ़ना और घरों में रखना पसंद कर रहे है।

यह भी पढ़ें : मंदिर निर्माण करने वाली कंपनी पर बरसा ‘श्री राम’ का आशीर्वाद, मिला बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का मेगा ऑर्डर

एक हफ्ते में बिकी 10 हजार से ज्यादा पुस्तक

Ram Mandir Pran Pratishtha :  बता दें कि, वाराणसी के नीची बाग स्थित गीताप्रेस के अलावा सभी दुकानों पर रामायण, रामचरितमानस सहित प्रभु श्री राम से जुड़े दूसरी धार्मिक पुस्तकों के खरीदारों की भीड़ लगी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, एक हफ्ते में 10 हजार से ज्यादा पुस्तकों को बेचा गया है। जिसमें रामचरितमानस की संख्या सबसे अधिक है। वहीं कुछ दुकानों पर स्टॉक आउट हो चुके है।

यह भी पढ़ें : Ram Mandir News: राम नाम की ऐसी लगन..  मंदिर प्रांगण के लिए 500 फिट के पत्र पर लिखा जा रहा 5 लाख राम नाम, बच्चों से लेकर दिग्गज हस्तियां ले रहे हिस्सा 

लगातार हो रही पुस्तकों की छपाई

Ram Mandir Pran Pratishtha :  वाराणसी गीता प्रेस के मैनेजर विजय कुमार शर्मा ने बताया कि वैसे तो जनवरी से ही इन पुस्तकों के ऑर्डर मिलने लगे थे, लेकिन जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख यानी 22 जनवरी करीब आ रही है वैसे-वैसे इसके खरीदार भी बढ़ते जा रहे हैं। स्टॉक शॉर्टेज होने के कारण लगातार इसके छपाई के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp