Ram Mandir Pran Pratishtha Date: प्राण प्रतिष्ठा समारोह शामिल होने अयोध्या जाएंगे ये कांग्रेस नेता, कहा- इसे राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं

Ram Mandir Pran Pratishtha Date: राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का मन बना चुके हैं ये कांग्रेस नेता, कहा- इसे राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं

  •  
  • Publish Date - January 1, 2024 / 04:10 PM IST,
    Updated On - January 1, 2024 / 04:10 PM IST

धर्मशाला: Ram Mandir Pran Pratishtha Date राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अब सिर्फ 21 दिन रह गए हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आज से देशभर में न्योता देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। दूसरी ओर विपक्ष के नेता लगातार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। हालांकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से कई कांग्रेस नेताओं को न्योता दिया गया है, जिसमें सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी सियासत के बीच हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बड़ी बात कही है।

Read More: Bus-Truck Strike: ‘हड़ताल के कारण आम जनता को नहीं होना चाहिए परेशानी’, परिवहन मंत्री का आया बड़ा बयान

Ram Mandir Pran Pratishtha Date हिमाचल प्रदेश के सीएम और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर की जा रही राजनीति को लेकर कहा है कि “निमंत्रण राम मंदिर समिति की ओर से आना है। निमंत्रण आए या न आए, हमें भगवान राम में आस्था है। इसे राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है।”

Read More: Big Meeting Regarding Cyber Attack: साइबर अटैक को लेकर मोहन सरकार ने बुलाई बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह का कहना है, “हमें मंदिर ट्रस्ट और वीएचपी से निमंत्रण मिला है। यह हमारे लिए कोई राजनीतिक मामला नहीं बल्कि धार्मिक मामला है। मेरे पिता राम मंदिर आंदोलन के पक्ष में थे।”। हिमाचल प्रदेश हमेशा से ‘देव-संस्कृति’ से जुड़ा रहा है।

Read More: Deputy CM Arun Sao In Ratanpur : डिप्टी सीएम अरुण साव ने किए मां महामाया के दर्शन, की प्रदेश के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना

दोनों नेताओं के बयान से तो ये स्पष्ट हो गया है कि अगर इन्हें निमंत्रण मिलता है तो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह शामिल होने की मंशा बना चुके हैं। हालांकि कांग्रेस के कई नेताओं ने इसे मोदी सरकार की राजनीति बताकर खुलकर कार्यक्रम में जाने से इंकार कर दिया है।

Read More: Khubchand Baghel Health Scheme: बंद होगी खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना? स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कही ये बड़ी बात

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp