Ram Mandir Invitation: इस राज्य के CM को अबतक नहीं मिला राम-मंदिर का औपचारिक न्यौता.. ट्रस्ट ने खत भेजकर कहा था ‘बुलाएंगे’
Ram Mandir Invitation
नई दिल्ली: कांग्रेस आलाकमान समेत सपा, आरजेडी और कई वामपंथी दलों ने औपचारिक निमंत्रण मिलने के बाद यह आमंत्रण ठुकरा दिया हैं लेकिन दूसरी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के शीर्ष नेता अरविन्द केजरीवाल को अबतक राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का औपचारिक निमंत्रण ही नहीं मिल पाया हैं। उन्होंने इसकी पुष्टि खुद की है। हालांकि वह इस पूरे समारोह के बाद पत्नी सुनीता केजरीवाल और बच्चों को लेकर रामलला का दर्शन करेंगे।
UP Latest News: ज़िंदा शख्स ने कराया था खुद का मृत्युभोज.. दो दिन बाद हो गई मौत, जानें क्या है मामला
उन्होंने कहा कि, “मैं अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता के साथ राम मंदिर के दर्शन के लिए जाना चाहता हूं। हम प्रतिष्ठा समारोह के बाद जाएंगे।” केजरीवाल ने यह भी बताया कि उनको राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का फाइनल निमंत्रण नहीं मिला है।
मीडिया से बात करते हुए बुधवार को केजरीवाल ने कहा कि मुझे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से एक पत्र मिला है, लेकिन मुझे बताया गया था कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर निजी निमंत्रण भी भेजा जाएगा, जो अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा था कि उनकी टीम द्वारा अंतिम निमंत्रण दिया जाएगा, लेकिन हमें यह नहीं मिला। मैं अपने परिवार के साथ अयोध्या जाना चाहता हूं, इसलिए हम 22 जनवरी के बाद किसी दिन जाएंगे।

Facebook



