Ganesh Ji 108 Names and Mantra | Ganesh Stuti in Hindi | Ganesh Ji Ki Katha
नई दिल्ली। Ganesh Ji 108 Names and Mantra : गजानन, गणपति,विनायक, लम्बोदर, गौरीपुत्र, गणेश आदि गणपति बप्पा के अनेकों नाम उनकी महिमा और स्वरूप का वर्णन करते हैं। शास्त्रों और पुराणों में भगवान गणेश की महिमा की अनेकों गाथाओं और महिमा का गान मिलता है। भगवान गणेश के नामों का स्मरण करने मात्र से भी भक्तों के सभी कष्ट और संकट दूर होते हैं। भगवान गणेश के 108 नामों का जाप कर उन्हें मोतीचूर के लड्डू और दूर्वा अर्पित करें। उन्हें लाल रंग के सिंदूर का तिलक लगा कर, अपने माथे पर भी सिंदूर का तिलक लगाएं आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी।