Masik Durgashtami 2025 Rashifal/Image Credit: Pexels
Masik Durgashtami 2025 Rashifal: हिंदू धर्म में हर दिन का विशेष महत्व होता है। जून महीने की शुरुआत हो गई है। आज 2 जून 2025 दिन सोमवार को ज्येष्ठ माह के शुक्ल अष्टमी तिथि पर मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। बता दें कि, इसी दिन धूमावती जयन्ती भी मनाई जाएगी। आज चंद्रमा का गोचर सिंह राशि में होगा। चंद्रमा के सिंह राशि में संचार से आज शुक्र और चंद्रमा के बीच चतुर्थ दशम योग बनेगा। इसके साथ ही आज अनफा और लक्ष्मी योग का अति उत्तम संयोग बनने जा रहा है। ऐसे में आज का दिन मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा।
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 02 जून को रात 08 बजकर 34 मिनट पर होगी, जिसका समापन 03 जून को रात 09 बजकर 56 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत 2 जून को रखा जाएगा और पारण अगले दिन 3 जून दिन मंगलवार को किया जाएगा।
ऐसी मान्यता है कि मासिक दुर्गाष्टमी के दिन जो भक्त सच्चे मन से पूजा और दान पुण्य करते हैं उन्हें माता का आशीर्वाद मिलता है और मनोकामनाएं भी पूरी होती है। अगर आप भी अपनी कोई मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो आज के दिन निस्वार्थ भाव से दान करें। ध्यान रहे दान ऐसे व्यक्ति को करें जिसे वास्तव में उसकी आवश्यकता हो। ऐसा करने से आपके जीवन से कष्ट दूर होंगे और घर में सुख-समृद्धि का वास होगा।
श्रृंगार का सामान
सुहागिन महिलाएं मासिक दुर्गाष्टमी के दिन श्रृंगार की सामग्री का दान जरूर करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से सौभाग्य बढ़ता है और लक्ष्मी जी का घर में वास होता है।
घी का दान
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को घी का दान करने से कुंडली में सूर्य, चंद्रमा मंगल और बृहस्पति मजबूत होता है।
जौ का दान
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन गरीबों, जरूरतमंदों या फिर मंदिर में जौ का दान जरूर करें। ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता आती है और परेशानियां दूर हो जाती है।
खीर का दान
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन खीर का दान करने से धन धान्य में वृद्धि होती है और कष्टों का निवारण हो जाता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
अन्न का दान
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन अन्न का दान जरूर करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती है और धन धान्य में वृद्धि होती है।