आज जगन्नाथ रथ यात्रा पर बना बेहद शुभ संयोग, मंगल और शुक्र के प्रभाव से इन राशियों को मिलेगा खूब लाभ, छप्पर फाड़कर होगी धन वर्षा

27 June 2025 Horoscope/Jagannath Rath Yatra: आज जगन्नाथ रथ यात्रा पर मंगल और शुक्र के प्रभाव से इन राशियों को मिलेगा खूब लाभ

आज जगन्नाथ रथ यात्रा पर बना बेहद शुभ संयोग, मंगल और शुक्र के प्रभाव से इन राशियों को मिलेगा खूब लाभ, छप्पर फाड़कर होगी धन वर्षा

27 June 2025 Horoscope/Jagannath Rath Yatra/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 27, 2025 / 06:42 am IST
Published Date: June 27, 2025 6:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • 27 जून दिन शुक्रवार को जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभ दिन
  • जगन्नाथ रथ यात्रा पर मंगल और शुक्र का प्रभाव
  • आज का दिन मेष, सिंह, धनु और कुंभ राशि वालों के लिए शुभ

27 June 2025 Horoscope/Jagannath Rath Yatra: आज 27 जून दिन शुक्रवार को जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभ दिन है। यह एक प्रसिद्ध धार्मिक उत्सव है जो भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को समर्पित है। इस वर्ष रथ यात्रा का आरंभ पुनर्वसु नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे अत्यंत सौभाग्यशाली संयोग में हो रहा है। ऐसे में आज का दिन मेष, सिंह, धनु और कुंभ राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है। आज इन राशियों की भौतिक सुख-संपदा की वृद्धि होने वाली है।

Read More: Jagannath Rath Yatra: जानिए क्यों रुष्ट हो गई थी मां लक्ष्मी, कैसे खाली हो गया था मंदिर का रत्न भंडार, रथ यात्रा पर पढ़ें ये पौराणिक कथा

जगन्नाथ रथ यात्रा पर मंगल और शुक्र का प्रभाव

बता दें कि, हर वर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है, जो इस वर्ष 27 जून 2025, शुक्रवार से शुरू हो रही है। 27 जून की तिथि का अंकशास्त्रीय विश्लेषण करें तो 2+7 = 9 आता है, जो मंगल ग्रह का अंक है। वर्ष 2025 भी मंगल प्रधान है। इस दिन यात्रा का आरंभ शुक्रवार को हो रहा है, जो शुक्र ग्रह का दिन होता है। मंगल ऊर्जा, साहस और कर्मठता का प्रतीक है, तो वहीं शुक्र प्रेम, सुख और वैभव का। इन दोनों ग्रहों की शुभ स्थिति आजसके दिन को बेहद प्रभावशाली बना रही है।

 ⁠

Jagannath Rath Yatra 2025 Shubh Muhurat

आषाढ़ शुक्ल पक्ष के द्वितीया तिथि का प्रारंभ गुरुवार, 26 जून 2025, दोपहर 01 बजकर 24 मिनट से हो चुका है, जिसका समापन आज शुक्रवार यानि 27 जून 2025, सुबह 11 बजकर 19 मिनट पर होगा।ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 27 जून 2025 को रथ यात्रा मनाई जाएगी।

Read More: Rath Yatra Festival Special Train: रथ यात्रा पर छत्तीसगढ़ से पुरी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने की कर रहे प्लानिंग तो देख लें लिस्ट

Jagannath Rath Yatra 2025 Puja Vidhi

    • रथयात्रा के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
    • हो सके तो पीले वस्त्र पहनें, क्योंकि पीला रंग भगवान विष्णु को प्रिय है।
    • इसके बाद पूजा स्थल को अच्छी तरह से साफ करें और गंगाजल छिड़क कर उसे पवित्र करें।
    • अब भगवान को पवित्र जल/ गंगाजल मिश्रित से स्नान कराएं। यदि मूर्तियां हों तो उन्हें स्नान कराएं, अन्यथा चित्र पर जल के छींटे लगाएं।
    • भगवान को वस्त्र से पोंछ कर साफ करें।
    • घी का दीपक जलाएं और धूप-अगरबत्ती जलाएं। शंख और घंटा बजाकर पूजा का आरंभ करें।
    • इसके बाद भगवान को चंदन, रोली और अक्षत का तिलक लगाएं।
    • भगवान को फूलों की माला अर्पित करें, तुलसी भगवान जगन्नाथ को अत्यंत प्रिय है, अत: विशेष रूप से तुलसी दल का पूजा में प्रयोग करें।


लेखक के बारे में