Devshayani Ekadashi 2025 /Image Credit: Pexels
Nirjala Ekadashi 2025/6 June 2025 Rashifal: आज 6 जून दिन शुक्रवार को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। बता दें कि, सनातन धर्म में निर्जला एकादशी के उपवास को सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। हर साल यह व्रत ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को किया जाता है। कहा जाता है कि, सभी एकादशियों में निर्जला एकादशी का व्रत सबसे कठिन व्रत होता है क्योंकि इस व्रत में द्वादशी तिथि तक पानी की एक बूंद भी ग्रहण नहीं की जाती। आज शुभ योग में निर्जला एकादशी का व्रत किया जाएगा। ऐसे में आज का दिन सिंह, कन्या, धनु और मकर राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा।
सिंह राशि: जातकों के लिए निर्जला एकादशी का दिन शुब रहेगा। सुख-साधनों में वृद्धि होगी। धन लाभ के अवसर मिलेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नए मौके मिलेंगे। आज आप पंखों का दान करें। इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जप करें।
कन्या राशि: कन्या राशि वालों को आज कोई खुशखबरी मिल सकती है। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। आज आप हो सके तो विष्णु जी को पीले वस्त्र अर्पित करें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
धनु राशि: निर्जला एकादशी पर धनु राशि वालों को धन लाभ होने के संकेत बन रहे हैं। आप हो भी काम मन लगाकर करेंगे उसमें सफलता जरूर मिलेगी। अटके हुए काम पूरे होंगे। नौकरी में तरक्की पाने के लिए आज आप विष्णु जी की पूजा करें और उन्हें पीले रंग के फूल अर्पित करें।
एकादशी तिथि की शुरुआत 6 जून को मध्य रात्रि में 2 बजकर 15 मिनट पर होगी, जिसका समापन- 7 जून, सुबह 4 बजकर 47 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, निर्जला एकादशी का व्रत आज यानी 6 जून दिन शुक्रवार को किया जाएगा।