Raksha Bandhan 2025: 8 या 9 अगस्त… इस साल कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार ? जानिए क्या है सही तारीख और शुभ मुहूर्त
Raksha Bandhan 2025: 8 या 9 अगस्त... इस साल कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार ? जानिए क्या है सही तारीख और शुभ मुहूर्त
Rakhi Shubh Muhurat 2025/ Image Credit: Freepik
- इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन।
- नहीं होगा भद्रा का साया।
नई दिल्ली। Raksha Bandhan 2025: हर साल सावन माह में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहनों के लिए बहुत ही खास होता है। रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है और भाई हमेशा बहन की सुख-दुख में साथ देने का वचन देता है और उसकी रक्षा का वादा करता है। लेकिन लोगों में रक्षाबंधन की तारीख को लेकर लोग कंफ्यूजन है की 8 को मनाया जाएगा या 9 को। जो चलिए जानते हैं की इसकी सही तारीख क्या है।
तिथि और शुभ मुहूर्त
बता दें कि, इस साल पूर्णिमा तिथि 08 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 9 अगस्त को 1 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को ही मनाया जाएगा।
भद्राकाल रहेगा या नहीं
Raksha Bandhan 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन पर किसी भी तरह से भद्रा का साया नहीं रहेगा। रक्षाबंधन से पहले से ही भद्रा समाप्त हो जाएगा। ऐसे में बिना किसी टेंशन के राखी बांध सकते हैं।

Facebook



