aaj Ka Rashifal: आज से शुरू होगा इन राशि के जातकों का शुभ समय, महादेव की कृपा से होगी अपार धन की बारिश
Aaj Ka Rashifal: ज्योतिष गणनाओं के अनुसार 26 जनवरी सोमवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है।
Aaj Ka Rashifal/Image Credit: IBC24.in File Photo
- वैदिक ज्योतिष शास्त्र में भविष्य को जानने के लिए राशिफल देखा जाता है।
- इसके माध्यम से व्यक्ति अपने आने वाले समय का पता लगा सकता है।
- इसका निर्धारणग्रह-नक्षत्रों की चाल से किया जाता है।
रायपुर: Aaj Ka Rashifal: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में भविष्य को जानने के लिए राशिफल देखा जाता है। इसके माध्यम से व्यक्ति अपने आने वाले समय का पता लगा सकता है। इसका निर्धारणग्रह-नक्षत्रों की चाल से किया जाता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी एक ग्रह होता है और (Aaj Ka Rashifal) ग्रह नक्षत्रों की चाल से ही सभी राशि के राशिफल का आंकलन किया जाता है। 26 जनवरी को सोमवार है और सोमवार का दिन देवो के देव महादेव को को समर्पित होता है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार 26 जनवरी सोमवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है, तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य परिणाम लेकर आएगा।
यहां पढ़ें दैनिक राशिफल
मेष राशि
aaj ka rashifal: मेष राजकीय कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा सुपोर्टिव रुख रखेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृषभ राशि
वृषभ यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मिथुन राशि
मिथुन खान-पान संभल-संभाल कर करना ठीक रहेगा क्योंकि (aaj ka rashifal) सितारा सेहत की तरफ से परेशान रखने वाला, मन भी टैंस सा रहेगा।
कर्क राशि
कर्क व्यापार तथा कामकाज की दश संतोषजनक, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे उसमें कुछ न कुछ सफलता मिलेगी।
सिंह राशि
aaj ka rashifal: सिंह न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उन पर भरोसा करें, मन भी टैंस, उदास, परेशान रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
कन्या राशि
कन्या आमतौर पर मजबूत सितार आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, (aaj ka rashifal) विजयी रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
तुला राशि
तुला किसी अदालती काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर अच्छा नतीजा मिलने की आशा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, वैसे आमतौर पर हर मोर्चा पर हालात बेहतर रहेंगे।
धनु राशि
aaj ka rashifal: धनु लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, (aaj ka rashifal) हार्डवेयर का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
मकर राशि
मकर अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।
कुंभ राशि
कुंभ सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए किसी भी नई कोशिश को हाथ में न लेना सही रहेगा।
मीन राशि
aaj ka rashifal: मीन व्यापार, कारोबार में लाभ वाला समय, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, वैसे भी आपका कदम हर मोर्चे पर बढ़त की तरफ रहेगा।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Vishnu ka Sushasan: समय की ज़रूरत और सामाजिक संवाद का सशक्त मंच बना रायपुर साहित्य उत्सव, साय सरकार के प्रयासों से शुरू हुआ नया अध्याय
- Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में पूर्व डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ FIR, बिना अनुमति के खुलेआम कर रहे थे ऐसा काम, कई और लोगों पर भी गिर सकती है गाज
- Bijapur IED Blast: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट, DRG के इतने जवान घायल, इस संवेदनशील इलाके में निकले थे सर्चिंग पर


Facebook


