Budhwar Ke Upay: बुधवार को पूजा में अपनाएं ये उपाय, प्रसन्न होंगे भगवान गणेश, हर मुराद करेंगे पूरी

Budhwar Ke Upay : बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित होता है। बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है।

Budhwar Ke Upay: बुधवार को पूजा में अपनाएं ये उपाय, प्रसन्न होंगे भगवान गणेश, हर मुराद करेंगे पूरी

Sankat Haran Ashtakam Ganesh Stotra

Modified Date: December 26, 2023 / 07:25 pm IST
Published Date: December 26, 2023 7:25 pm IST

नई दिल्ली : Budhwar Ke Upay:  ज्योतिष शास्त्र में हफ्ते के सभी दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित बताया गया है। सोमवार का दिन बाबा भोलेनाथ, मंगलवार का दिन हनुमान जी को और बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित होता है। बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है। बुधवार के दिन भगवान गणेश का ध्यान और व्रत करना है उसकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के कुछ उपायों का वर्णन किया गया है जिनको आजमाकर आप भगवान गणेश को जल्दी प्रसन्न कर सकते हैं। इन उपायों से व्यक्ति के जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं और कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत हो जाती है।

यह भी पढ़ें : CM Vishnudeo Sai Program : सीएम विष्णुदेव साय बुधवार को रायगढ़ में करेंगे रोड-शो, अग्रोहा धाम के लोकार्पण समारोह में होंगे शामिल 

भगवान गणेश को प्रसन्न करने के चमत्कारी उपाय

Budhwar Ke Upay: 1. अगर किसी जातक की कुंडली में बुध ग्रह वीक होता है तो उसको बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को हरे कपड़े या हरी मूंग का दान करना चाहिए। इससे आपकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होने लगता है जिससे जीवन की सारी परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।

 ⁠

2. अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या किसी के कर्जदार है तो बुधवार के दिन गणेश स्तोत्र का पाठ करना बहुत शुभ होता है। ऐसा करने से भगवान गणेश बेहद प्रसन्न होते हैं जिससे उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। इससे जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।

यह भी पढ़ें : Popularity of PM Modi: पीएम मोदी ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, इस मामले में Youtube पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को छोड़ा पीछे 

Budhwar Ke Upay: 3. अगर आप हर वक्त परेशानियों में घिरे रहते हैं तो हर बुधवार के दिन ‘ओम गं गणपतये नमः:’ या ‘श्री गणेश नमः’ मंत्र का जाप करना बेहद फलदायी होता है। ऐसा करने से जीवन में आने वाली हर बाधा और समस्या का आसानी से नाश हो जाता है।

4. भगवान गणेश को दुर्वा बेहद प्रिय है ऐसे में अगर आप बुधवार को भगवान गणेश को पूजा के दौरान 21 दूर्वा चढ़ाते हैं तो इससे भगवान गणपति बहुत जल्दी खुश होते हैं और साधक पर अपनी कृपा दृष्टि हमेशा बनाए रखते हैं।

यह भी पढ़ें : Latest Govt Jobs: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, बिना देरी के तुरंत करें अप्लाई… 

Budhwar Ke Upay: 5. अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो ऐसे में आप बुधवार के दिन हरे कपड़े धारण करें और इसके साथ ही हरे रंग का रुमाल रखने से भी शुभफल की प्राप्ति होती है। इस उपाय को आजमाने से आपकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होने लगता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.