Akshaya Tritiya 2025 Gajkesari Rajyog : इस अक्षय तृतीया पर बन रहे गजकेसरी राजयोग से ये 4 राशियाँ होंगी अति भाग्यशाली, होगी धन की वर्षा

These 4 zodiac signs will be very lucky due to Gajkesari Rajyog being formed on this Akshaya Tritiya, there will be a shower of money

Akshaya Tritiya 2025 Gajkesari Rajyog : इस अक्षय तृतीया पर बन रहे गजकेसरी राजयोग से ये 4 राशियाँ होंगी अति भाग्यशाली, होगी धन की वर्षा

Akshaya Tritiya 2025 Raashifal

Modified Date: April 16, 2025 / 05:02 pm IST
Published Date: April 16, 2025 4:51 pm IST

Akshaya Tritiya 2025 Gajkesari Rajyog : अबकी बार अक्षय तृतीया पर गजकेसरी राजयोग का बन रहा है अद्भुत संयोग राशि में बनने वाला गजकेसरी राजयोग, जिसे गुरु और चंद्रमा की युति या दृष्टि से बनता है, जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और यश दिलाता है. यह राजयोग व्यक्ति को करियर और व्यवसाय में सफलता, मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा प्रदान करता है साथ ही साथ इस शुभ अवसर पर मीन राशि में शुक्र और बुध की युति से लक्ष्‍मी नारायण राजयोग बनेगा। लक्ष्‍मी नारायण राजयोग और गजकेसरी योग के बीच इस बार अक्षय तृतीया कई रा‍शियों के लिए बेहद शुभ और खास होगी। होगा दोगुना लाभ। इस दिन मां लक्ष्‍मी की कृपा से मकर और कुम्भ सहित 4 राशियों के व्यवसायों की खूब कमाई होगी। इन राशियों का पारिवारिक जीवन भी बहुत ही खुशहाल होगा। सोने-चांदी के बिजनस में होगी धन की वर्षा।

Akshaya Tritiya 2025 Gajkesari Rajyog

कर्क राशि
नोटों की होगी भरमार, मिल सकता है रुका हुआ धन
कर्क राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया होने वाली है बेहद शुभ एवं लाभकारी। इस दिन ग्रहों की स्थिति और चंद्रमा की शुभ दृष्टि कर्क राशि के लोगों के लिए विशेष लाभ के द्वार खोलने वाली है। आप इस दिन विशेषकर सोने-चांदी व नयी योजनाओं में निवेश करना काफी फलदायी रहेगा व्यापार में नोटों की होगी भरमार, मिल सकता है रुका हुआ धन परिवार में होगा खुशनुमा माहौल आपके लिए इस दिन चांदी के आभूषण खरीदना होगा सबसे शुभ।

 ⁠

Akshaya Tritiya 2025 Gajkesari Rajyog

मकर राशि
अतिरिक्त आमदनी मिलने के योग
मकर राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का पर्व काफी उन्नतीभरा होने वाला है शनि देव की कृपा से गजकेसरी और लक्ष्‍मी नारायण राजयोग के प्रभाव से आपके जीवन में सुख समृद्धि के शुभ योग बन रहे हैं और कोई अतिरिक्त आमदनी का अवसर हाथ लग सकता है। अगर कोई नया बिजनस शुरू करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सफलता के शुभ योग बन रहे हैं। आपकी नौकरी में चल रही समस्‍याओं का अंत होगा।

Akshaya Tritiya 2025 Gajkesari Rajyog

कुंभ राशि
मान-सम्मान और धन वृद्धि के योग
अक्षय तृतीया का पर्व कुम्भ राशि के जातकों के जीवन में व्यावसायिक सफलता लेकर आ रहा है। घर का वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा और आपसी समझ बेहतर होगी। अक्षय तृतीया पर कुंभ राशि के जातकों को मान सम्मान के साथ धन वृद्धि के योग हैं। आपकी नौकरी में चल रही समस्‍याओं का अंत होगा और आप अगर कोई नया बिजनस शुरू करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सफलता के शुभ योग बन रहे हैं। उपाय के रूप में अक्षय तृतीया पर किसी निर्धन व्यक्ति को काले तिल और तांबे के सिक्के दान करें।

Akshaya Tritiya 2025 Gajkesari Rajyog

तुला राशि
कोई नया आय का स्रोत मिलेगा
इस अक्षय तृतीया पर बने शुभ योग से तुला राशि वालों के लिए धन और सौंदर्य में वृद्धि लेकर आने वाली मानी जा रही है। आपको मां लक्ष्‍मी के आशीर्वाद से किसी पुराने रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है या अचानक कोई नया आय का स्रोत सामने आ सकता है। शुक्र ग्रह की शुभ दृष्टि और ग्रहों की अनुकूल चाल इस दिन को आपके लिए बहुत ही लाभकारी बना रही है। उपाय के रूप में अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्‍मी को सफेद कौड़ि‍यां अर्पित करें।

——–

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Akshaya Tritiya 2025 : 29 या 30 अप्रैल कब है अक्षय तृतीया? इस दिन पर बन रहे सर्वसिद्धि मुहूर्त में खरीदें सोना, घर में होगा धनलक्ष्मी का वास

Lakshmi Bhajans : “लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान न मिले, मान न मिले माँ, सम्मान न मिले”, इस भजन को सुनने मात्र से ही माँ लक्ष्मी जी की होगी विशेष कृपा

Good Friday kab hai : कब और क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे? इस दिन चर्च में घंटियाँ क्यों नहीं बजायी जातीं? आईये जानते हैं पूरी कहानी..

Hanuman Vs Shivji ki ladai : हनुमान जी ने शिव जी को अपनी पूँछ में क्यों लपेटा? क्या हुआ जब भगवान शिव का अपने ही अवतार से हुआ सामना?

Namokar Mantra with Meaning : णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं, णमो आयरियाणं, णमो उवज्झायाणं, णमो लोए सव्व साहूणं, एसो पंच णमोक्कारो..

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.