Akshaya Tritiya 2025 Raashifal
Akshaya Tritiya 2025 Gajkesari Rajyog : अबकी बार अक्षय तृतीया पर गजकेसरी राजयोग का बन रहा है अद्भुत संयोग राशि में बनने वाला गजकेसरी राजयोग, जिसे गुरु और चंद्रमा की युति या दृष्टि से बनता है, जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और यश दिलाता है. यह राजयोग व्यक्ति को करियर और व्यवसाय में सफलता, मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा प्रदान करता है साथ ही साथ इस शुभ अवसर पर मीन राशि में शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग बनेगा। लक्ष्मी नारायण राजयोग और गजकेसरी योग के बीच इस बार अक्षय तृतीया कई राशियों के लिए बेहद शुभ और खास होगी। होगा दोगुना लाभ। इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा से मकर और कुम्भ सहित 4 राशियों के व्यवसायों की खूब कमाई होगी। इन राशियों का पारिवारिक जीवन भी बहुत ही खुशहाल होगा। सोने-चांदी के बिजनस में होगी धन की वर्षा।
Akshaya Tritiya 2025 Gajkesari Rajyog
कर्क राशि
नोटों की होगी भरमार, मिल सकता है रुका हुआ धन
कर्क राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया होने वाली है बेहद शुभ एवं लाभकारी। इस दिन ग्रहों की स्थिति और चंद्रमा की शुभ दृष्टि कर्क राशि के लोगों के लिए विशेष लाभ के द्वार खोलने वाली है। आप इस दिन विशेषकर सोने-चांदी व नयी योजनाओं में निवेश करना काफी फलदायी रहेगा व्यापार में नोटों की होगी भरमार, मिल सकता है रुका हुआ धन परिवार में होगा खुशनुमा माहौल आपके लिए इस दिन चांदी के आभूषण खरीदना होगा सबसे शुभ।
Akshaya Tritiya 2025 Gajkesari Rajyog
मकर राशि
अतिरिक्त आमदनी मिलने के योग
मकर राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का पर्व काफी उन्नतीभरा होने वाला है शनि देव की कृपा से गजकेसरी और लक्ष्मी नारायण राजयोग के प्रभाव से आपके जीवन में सुख समृद्धि के शुभ योग बन रहे हैं और कोई अतिरिक्त आमदनी का अवसर हाथ लग सकता है। अगर कोई नया बिजनस शुरू करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सफलता के शुभ योग बन रहे हैं। आपकी नौकरी में चल रही समस्याओं का अंत होगा।
Akshaya Tritiya 2025 Gajkesari Rajyog
कुंभ राशि
मान-सम्मान और धन वृद्धि के योग
अक्षय तृतीया का पर्व कुम्भ राशि के जातकों के जीवन में व्यावसायिक सफलता लेकर आ रहा है। घर का वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा और आपसी समझ बेहतर होगी। अक्षय तृतीया पर कुंभ राशि के जातकों को मान सम्मान के साथ धन वृद्धि के योग हैं। आपकी नौकरी में चल रही समस्याओं का अंत होगा और आप अगर कोई नया बिजनस शुरू करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सफलता के शुभ योग बन रहे हैं। उपाय के रूप में अक्षय तृतीया पर किसी निर्धन व्यक्ति को काले तिल और तांबे के सिक्के दान करें।
Akshaya Tritiya 2025 Gajkesari Rajyog
तुला राशि
कोई नया आय का स्रोत मिलेगा
इस अक्षय तृतीया पर बने शुभ योग से तुला राशि वालों के लिए धन और सौंदर्य में वृद्धि लेकर आने वाली मानी जा रही है। आपको मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से किसी पुराने रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है या अचानक कोई नया आय का स्रोत सामने आ सकता है। शुक्र ग्रह की शुभ दृष्टि और ग्रहों की अनुकूल चाल इस दिन को आपके लिए बहुत ही लाभकारी बना रही है। उपाय के रूप में अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को सफेद कौड़ियां अर्पित करें।
——–
Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें