मकर संक्रांति में नर्मदा नदी में स्नान करना प्रतिबंधित, जिले में कलेक्टर ने लागू की धारा 144, रास्ते में जगह-जगह बेरिकेटिंग

मकर संक्रांति में नर्मदा नदी में स्नान करना प्रतिबंधित, जिले में कलेक्टर ने लागू की धारा 144, रास्ते में जगह-जगह बेरिकेटिंग

  •  
  • Publish Date - January 13, 2021 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

खरगोन। मकर संक्रांति पर्व पर बड़वाह के नावघाट खेडी स्थित नर्मदा तट सहित अन्य नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए नर्मदा स्नान प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए बड़वाह में पहुंच मार्ग पर जगह-जगह बेरिकेटिंग करके रास्ते को बंद किया जाएगा। कलेक्टर अनुग्रह पी के निर्देश पर जिले में कोविड19 के चलते धारा 144 लागू है। जिससे नावघाट खेडी स्थित नर्मदा तट पर मकर संक्रांति के पर्व पर हजारां श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते थे, लेकिन इस वर्ष कोविंड 19 के कारण स्नान प्रतिबंधित किया गया है।

ये भी पढ़ेंःडीजीपी अवस्थी ने पुलिस अफसरों से की चर्चा, बोले- अधिकारी नैतिक मूल्यों को रखें बरकरार

बुधवार को अमावस्या के अवसर पर स्नान करने आए श्रद्धालुओ को पुलिस बल, एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा समझाईश देकर वापस रवाना किया गया था। इसके पूर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा में डुबकी लगा चुके थे, बाद में पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगाते हुए उन्हें बिना स्नान के वापस लौटाया। बड़वाह एसडीएम प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि धारा 144 के लागू होने और कोविंड 19 के कारण भीड़ जमा न हो इसके लिए मकर संक्रांति पर्व पर यह व्यवस्था की गई है। साथ ही अभी हाल ही में हुई नाव दुर्घटना के बाद प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः किसानों ने लोहड़ी के मौके पर जलाई नए कृषि क़ानूनों की…