माघ पूर्णिमा पर करें ये उपाय, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जल्दी बन जाएंगे करोड़पति
These zodiac signs will shine and become millionaires on Magha purnima : इन राशियों के जातकों के पास धन प्राप्ति का प्रबल योग बन रहा है।
these four zodiac sign people will become rich on Punyakaal-Vriddhi Yog
These zodiac signs will shine and become millionaires on Magha purnima : नई दिल्ली। इस बार माघ पूर्णिमा 5 फरवरी 2023 को है। माघ मास में पवित्र नदी में स्नान करने से आरोग्यता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है। कहा जाता है कि माघ पूर्णिमा वाले दिन देवी-देवता पृथ्वी पर विचरण करने के लिए आते हैं। इस दौरान किए गए सभी दान कार्य आसानी से फलित होते हैं। माघ पूर्णिमा वाले दिन मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करने का खास विधान होता है। इस साल माघ पूर्णिमा पर विशेष शुभ संयोग बन रहे हैं, जो जातक के जीवन में खुशियों का संचार कर देते हैं।
माघ पूर्णिमा के दिन मेघ, सिंह, तुला, कन्या, और धनु राशि वालों के लिए विशेष होने वाला है। इन राशियों के जातकों के पास धन प्राप्ति का प्रबल योग बन रहा है। पूर्णिमा पर यह लोग भगवान शिव का ध्यान और उपासना करें। इन राशियों के जातक भगवान की विशेष पूजा कर निसंदेह ध्यान करें। भगवान इनकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी।
माघ पूर्णिमा पर करें ये उपाय
इस दिन भगवान श्रीहरि और मां कमला की आराधना करें। यदि घर के निकट कोई मंदिर हों तो वहां जाकर उन्हें पीला चंदन, कमल पुष्प व पीले पुष्पों की माला अवश्य अर्पित करें।
माघ पूर्णिमा के दिन सुबह अपनी जन्मकुंडली में प्रतिकूल चल रहे ग्रहों की को अनुकूल बनाने हेतु दान-पुण्य करें। यथासंभव गरीबों, विकलांगों व साधु-संतों को भोजन तथा वस्त्र दान करें।
जिन लोगों को पितृ दोष बताया गया है, वे भी इस दिन पितृ दोष को दूर करने के लिए भगवान शिव की आराधना करें। साथ ही पितरों के निमित्त उनकी प्रिय वस्तुएं जरूरतमंदों को दान करें।
यदि कोई भी उपाय करना आपके लिए संभव न हो तो भी एक उपाय है। सुबह जल्दी स्नान कर जितना अधिक संभव हो, भगवान विष्णु के महामंत्र “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:” का जप करें।

Facebook



