शहर काजी की आम नमाजियों से अपील, घर में ही रहकर अदा करें नमाज, भीड़ में नमाज अदा करने पर रोक

शहर काजी की आम नमाजियों से अपील, घर में ही रहकर अदा करें नमाज, भीड़ में नमाज अदा करने पर रोक

  •  
  • Publish Date - March 24, 2020 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

भोपाल। कोविड-19 रोकथाम के लिएशहर काजी ने नवाज अदा करने वालों से अपील की है कि सरकार की तरफ से जो भी आदेश हैं उसका पालन करें, जो लोग मस्जिद में है वह मस्जिद में नमाज पढ़ें और जो लोग घर में हैं वो घर से ही नवाज अदा करें, किसी को भी मस्जिद आने की जरूरत नही है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र की कांग्रेस विधायकों को नहीं थी जानकारी, पूर्व सीएम कमलनाथ ने विश्वासमत हासिल करने…

इसी के साथ उज्जैन में भी शहर काजी और मस्जिद के इमामों ने बैठक की है, जिसमें आम नमाजियों को घर पर नमाज अदा करने का फैसला लिया गया है। मस्जिद में इमाम सहित दो से तीन लोग ही नमाज अदा करेंगे, कोविड-19 रोकथाम के लिए भीड़ में खड़े होकर नमाज पढ़ने वालों पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें: कवर्धा जिले को किया गया सील, रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पूरी तरह से …