Paush Amavasya 2022: इस दिन है साल की अंतिम अमावस्या, जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए जरूर करें ये उपाय

Paush Amavasya 2022: पंचांग के मुताबिक, पौष अमावस्या तिथि 22 दिसंबर को शाम 07 बजकर 13 मिनट से शुरू हो जाएगी और यह 23 दिसंबर को शाम 03 बजकर 46 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में सूर्योदय के समय में ही स्नान और उसके बाद दान किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2022 / 11:00 PM IST,
    Updated On - December 16, 2022 / 11:04 PM IST

December 23 is the last new moon of the year, do these measures to get happiness and prosperity in life

नई दिल्ली। Paush Amavasya 2022: साल 2022 की अंतिम अमावस्या पौष अमावस्या है, जो 23 दिसंबर को है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और दान करने का नियम है। पंचांग के मुताबिक, पौष अमावस्या तिथि 22 दिसंबर को शाम 07 बजकर 13 मिनट से शुरू हो जाएगी और यह 23 दिसंबर को शाम 03 बजकर 46 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में सूर्योदय के समय में ही स्नान और उसके बाद दान किया जाएगा। माना जाता है कअमावस्या के दिन कुछ आसान उपायों को करने से सुख और समृद्धि तो बढ़ती ही है।

पौष अमावस्या के दिन जरूर करें ये उपाय

पवित्र नदी में स्नान करें

Paush Amavasya 2022: पौष अमावस्या के दिन गंगा या अन्य पवित्र नदी में स्नान करें या अपने घर पर ही पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान कर लें। उसके बाद आप जल से अपने पितरों को तर्पण दें। जल से पितरों की आत्माएं तृप्त होंगी तो वे खुश होकर आपके खुशहाल जीवन और तरक्की का आशीष देंगी।

पितरों के लिए पिंडदान करें

Paush Amavasya 2022: यदि आप पितृ दोष से पीड़ित हैं तो अमावस्या के अवसर पर अपने पितरों के लिए पिंडदान, श्राद्ध आदि करें। इससे आप दोष से मुक्त हो जाएंगे. आपके सुख, संतान, धन में वृद्धि होगी। यदि आप पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अमावस्या पर स्नान और तर्पण के बाद पितृ स्तोत्र का पाठ करें। इससे आपको पितरों का आशीर्वाद मिलेगा। पितरों को तृप्त होने की बात इसलिए करते हैं, क्योंकि वे अगर नाराज हो जाते हैं तो अपने ही वंश को श्राप देते हैं, जिससे संतान का योग नहीं बनता है।

पीपल की जड़ में जल ​अर्पित करें

Paush Amavasya 2022: पितरों को तर्पण देने के बाद आप सूर्य देव की पूजा कर सकते हैं। सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल भरकर ओम सूर्याय नम: मंत्र का जाप करते हुए अर्घ्य दें। सूर्य देव को प्रणाम करके आशीर्वाद लें। अमावस्या के दिन पीपल की जड़ में जल ​अर्पित करने और दीप जलाने से देवों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। पितर भी प्रसन्न होते हैं और कष्टों से भी मुक्ति मिलती है। अमावस्या पर मछलियों को आटे की गोलियां और काली चिटियों को शक्कर खिलाने से भी लाभ होता है। जीवन में सुख और शांति मिलती है।

कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति

Paush Amavasya 2022:  यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है, तो आप इस दिन नदी स्नान के बाद धातु के बने नाग और नागिन की पूजा करें। उसके बाद उनको बहते जल में प्रवाहित कर दें। माना जाता है कि इससे कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें