शिर्डी के साईं बाबा को लेकर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, ऑन कैमरा कही ये बड़ी बात

शिर्डी के साईं बाबा को लेकर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री! Shirdi ke Sai Baba ko lekar ye kya bol gaye pandit dhirendra shastri

  •  
  • Publish Date - February 12, 2023 / 09:13 PM IST,
    Updated On - February 12, 2023 / 09:13 PM IST

नई दिल्ली: Shirdi ke Sai Baba ko lekar ye kya bol gaye pandit dhirendra shastri अपने चमत्कारों को लेकर सुर्खियों में आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अब अगर आप ये सोच रहे होंगे कि उन्होंने चमत्कार के बारे में खुलासा किया है तो आप गलत सोच रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही अपनी गलती पकड़े जाने को लेकर खुलासा किया है। हैरानी की बात तो ये है कि जिस शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री को गलती करते पकड़ा उन्होंने उसी से ही 1100 रुपए ले लिए थे।

Read More: Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन योजना की जगह सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे ये 3 ऑप्शन! पूरे देश में हो सकता है लागू

Shirdi ke Sai Baba ko lekar ye kya bol gaye pandit dhirendra shastri दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में देश की एक नामी मीडिया संस्थान को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि वो एक बार बार ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए थे। लेकिन इस दौरान उन्होंने टीटी से ही 1100 रुपए ले लिया था। उन्होंने बताया कि हमने टीटी को उनके पिता का नाम बता दिया था, जिससे खुश होकर हमें 1100 रुपए दक्षिणा दिया था।

Read More: Jio लाया शानदार रिचार्ज प्लान, सिर्फ 155 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड इंटरनेट का मजा

उन्होंने आगे कहा कि वो कोई भगवान नहीं हैं बल्कि एक आम इंसान हैं। बस उनके ऊपर बरजंग बली की कृपा है। पैसे और दान लेने के बात पर उन्होंने कहा कि दक्षिणा लेने की परंपरा तो महाभारत काल से चली आ रही है। वो उस परंपरा से आते हैं जिसमें अंगूठा तक दान में दिया गया था, उन्होंने कहा कि उनके दरबार में आने वाले भक्त प्रेम से जो कुछ देते हैं उसे वो प्रेम स्वरूप स्वीकार करते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उन पैसों से लोगों की भालाई का काम किया जाता है।

Read More: देवर-भाभी कर रहे थे रोमांस, अचानक आ धमके बड़े भाई, डीजल डालकर छोटे भाई के साथ किया ये काम

साई बाबा को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे साई बाबा या किसी भी संत से कोई मतलब नहीं है और न ही कोई बैर है। मुझे दिक्कत उन लोगों से हैं जो खुले मंच से संत और सनातनियों को मारने-काटने की बात करते हैं और उनके खिलाफ गाली-गलौज करते हैं। उन्होंने बताया कि आज भी 400 से 500 मुस्लिम परिवार उनके साथ हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि उनके कई दोस्त मुस्लिम हैं और आज भी उनकी उनसे बात होती है।

Read More: आए दिन पत्नी गिफ्ट के नाम पर प्रेमी को देती थी ये चीज, परेशान पति ने किया ये काम 

उन्होंने आगे बताया कि ‘दरबार तीन पीढ़ियों से लगा रहे हैं. दादा गुरुजी के समय से इसकी शुरुआत हुई थी। हम भी 11 साल से लगा रहे हैं।’ उन्होंने अपने स्कूल का रोचक किस्सा सुनाते हुए कहा कि स्कूल के बच्चे उनसे आकर पूछते थे कि उनके परीक्षा में कितने नंबर आएंगे। मैं उसे कह देता था कि इस बार 55 आए हैं अगली बार मेहनत करो 60 परसेंट आएंगे।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक