Diwali Kab Hai 2025: कब मनाई जाएगी दिवाली? गोवर्धन पूजा मंगलवार को या बुधवार को? यहां जानिए क्या है ज्योतिषाचार्यों की राय

Diwali Kab Hai 2025: कब मनाई जाएगी दिवाली? गोवर्धन पूजा मंगलवार को या बुधवार को? यहां जानिए क्या है ज्योतिषाचार्यों की राय

Diwali Kab Hai 2025: कब मनाई जाएगी दिवाली? गोवर्धन पूजा मंगलवार को या बुधवार को? यहां जानिए क्या है ज्योतिषाचार्यों की राय

Diwali Kab Hai 2025: कब मनाई जाएगी दिवाली? गोवर्धन पूजा मंगलवार को या बुधवार को? यहां जानिए क्या है ज्योतिषाचार्यों की राय / Image: File

Modified Date: October 19, 2025 / 02:40 pm IST
Published Date: October 19, 2025 2:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 20 अक्टूबर 2025 को दीपावली का त्योहार मनाना उत्तम रहेगा
  • लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 07 बजकर 08 मिनट से रात 08 बजकर 18 मिनट तक
  • गोवर्धन पूजा 22 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी

नई दिल्ली: Diwali Kab Hai 2025 हर वर्ष की तरह इस साल भी कार्तिक अमावस्या पर दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन इस साल दिवाली को लेकर कन्फ्युजन है कि दिवाली कब है? ऐसा इसलिए क्योंकि अमावस्या दो दिनों तक है। ऐसे में लोग भ्रम की स्थिति में हैं कि दिवाली 20 अक्टूबर का है या 21 अक्टूबर को है? तो चलिए जानते हैं कि आखिर कब मनाई जाएगी दिवाली।

Diwali Kab Hai 2025 ज्योतिष के जानकारों की मानें तो अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 21 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। दिवाली रात्रि का पर्व है, जिसका संबंध प्रदोष काल व निशीथ काल से है। यह दोनों एक साथ 20 अक्टूबर को मिल रहे हैं, जिसके कारण 20 अक्टूबर को ही दिवाली मनाना उत्तम रहने वाला है।

लक्ष्मी पूजन के लिए शुभ मुहूर्त

दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी पूजा मुहूर्त 20 अक्तूबर को शाम 07 बजकर 08 मिनट से रात 08 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी पूजा की अवधि 01 घंटा 11 मिनट की है। ज्योतिष गणना के अनुसार, इस समय कुंभ लग्न, वृषभ लग्न और तुला लग्न का शुभ संयोग बन रहा है। मान्यता है कि इस विशेष संयोग में मां लक्ष्मी का पूजन करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का प्रदोष व वृषभ काल मुहूर्त 2025: 20 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा के लिए प्रदोष काल शाम 05:46 बजे से रात 08:18 बजे तक रहेगा। वृषभ काल शाम 07:08 बजे से रात 09:03 बजे तक रहेगा।

 ⁠

गोवर्धन पूजा कब?

दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाता है। गोवर्धन पूजा के लिए गांवों में बेहद उत्साह देखने को मिलता है। इस दिन गोधन को खिचड़ी खिलाई जाती है और उनकी पूजा की जाती है। अब दिवाली पर प्रदोष काल का साया है ​तो इस तिथि को लेकर भी भ्रम की स्थिति है। तो आपको बता दें कि लक्ष्मी पूजन सोमवार 20 अक्टूबर और गोवर्धन 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यानि मंगलवार 21 अक्टूबर को कोई भी त्योहार का मुहूर्त नहीं है।

ये भी पढें

Raipur News: पुलिस को देखकर छत से कूदा हिस्ट्रीशीटर बदमाश विक्की खोचड़, गंभीर रूप से हुआ घायल 

Maihar News: मैहर में चिंगारी ने रच दिया बड़ा हादसा, अमरपाटन लंका मैदान में लगी भीषण आग, लाखों के पटाखे हुए राख…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"