Agni Panchak is going to be held from this day, do not do such work even by mistake, otherwise it may be difficult
October Panchak 2022: हमारे हिंदू धर्म में कोई भी काम करने से पहले शुभ मुहूर्त और पंचांग देखा जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी शुभ कार्य का मुहूर्त जानने के लिए हमें पंचांग की आवश्यकता होती है। ज्योतिषों को पंचांग के द्वारा ही सभी वार, तिथि, नक्षत्र, करण तथा योग की जानकारी प्राप्त होती है। पंचांग में शभु मुहूर्त देखते समय हमें पंचक का विशेष ध्यान रखना होता है। हिंदू शास्त्र में पंचक लगने का समय अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक में कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए। इस बार अक्टूबर में पंचक कल से यानी 6 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। पंचक 5 दिनों तक होते हैं। शास्त्र के अनुसार इस बार अक्टूबर में पंचक 06 अक्टूबर सुबह 08 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन 10 अक्टूबर, सोमवार को शाम 04 बजकर 03 मिनट पर होगा।