नवरात्रि के दौरान प्रदेश में खुले रहेंगे दुर्गा माता मंदिर, कोरोना गाइड लाइन का करना होगा पालन

नवरात्रि के दौरान प्रदेश में खुले रहेंगे दुर्गा माता मंदिर, कोरोना गाइड लाइन का करना होगा पालन

  •  
  • Publish Date - October 14, 2020 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि नवरात्रि के दौरान प्रदेश में माता मंदिर खुले रहेंगे। सीएम ने कहा कि इस अवसर पर पर मां के भक्त और दर्शनार्थी माता के दर्शन का लाभ ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:नवरात्रि में श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मां बम्लेश्वरी का दरबार, बॉर्डर को …

शिवराज सिंह ने सभी भक्तों से अपील भी की, और कहा कि कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए माता के दर्शन का लाभ लें, मंदिर प्रांगण, हॉल में 200 लोगों से ज्यादा एकत्रित न हों।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि में धार्मिक और अन्य स्थलों पर मेला आयोजन लगी रोक, जिला प्र…

बता दें कि देश में 17 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है, ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि प्रदेश में दुर्गा मंदिरों को खोला जाएगा या नहीं इसी पर मुख्यमंत्री​ शिवराज ने स्पष्टीकरण दिया है।

ये भी पढ़ें: विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा: 18 से 23 अक्टूबर तक होगा ‘फूल रथ प्रचाल…