Guru Brihaspati will strengthen the economic condition of these people Uday 2023
Guru Brihaspati will strengthen the economic condition of these people: हिंदू पंचांग के अनुसार, सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता से संबंधित है। ठीक उसी तरह गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवताओं के गुरु बृहस्पति को अर्पित होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार के दिन कुछ ऐसे उपाय अपना सकते हैं। जिन्हें करने से जीवन में तरक्की, यश, आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ हर दुख से छुटकारा मिलता है।
अगर कोई व्यक्ति पैसों की तंगी का सामना कर रहा है, तो गुरुवार के दिन चावल की खीर बनाएं और उसमें केसर भी डालें। इसके बाद इस केसर वाली खीर का भोग भगवान विष्णु को लगाएं। इसके बाद प्रसाद के रूप में खुद ग्रहण करें।
कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरुवार को स्नान आदि करने के बाद गुरु बृहस्पति की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही तुलसी की माला से 108 बार इस मंत्र का जाप करें- बृं बृहस्पतये नमः
गुरुवार के दिन केले की जड़ लेकर एक पीले रंग के कपड़े में बांधकर गले में पहन लें। ऐसा करने से कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
Guru Brihaspati will strengthen the economic condition of these people: गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करना भी शुभ नावा जाता है। क्योंकि केले का पेड़ भगवान बृहस्पति से संबंधित है। इस दिन केले की पेड़ की विधिवत पूजा करने के साथ चने की दाल और गुड़ का भोग लगाएं। इसके साथ ही सात परिक्रमा करें। ऐसा करने से विवाह में आ रही हर अड़चनों से निजात मिलेगी।