Guru Purnima: Flood of faith gathered at Gayatri Shakti Peeth

गुरु पूर्णिमा: गायत्री शक्ति पीठ पर उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने बिना रुके किया 11 घंटे तक मौन जाप

Guru Purnima: Flood of faith gathered at Gayatri Shakti Peeth, जहां कल 11 घंटे से बिना रुकें चल रहे मौन जाप का कार्यक्रम शुरु हुआ

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 06:42 PM IST, Published Date : July 13, 2022/1:47 pm IST

 झुंझुनूं । Guru Purnima: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजस्थान के झुंझुनूं पर चिड़ावा कस्बे में स्थित गायत्री शक्ति पीठ में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शक्ति पीठ के सहयोगी सत्यनारायण सैनी ने बताया कि कल से शुरू हुए दो दिवसीय आयोजनों का आज समापन हुआ है।

जहां कल 11 घंटे से बिना रुकें चल रहे मौन जाप का कार्यक्रम शुरु हुआ था, वहीं आज सुबह से नौ कुंडीय यज्ञ का भी आयोजन किया गया, जिसमें ना केवल गायत्री परिवार के परिजनों ने, बल्कि काफी भक्तों ने भाग लिया। इस मौके पर विश्व के कल्याण, सुख-समृद्धि के संकल्प के साथ आहुतियां दी गई।

Read more: IND vs ENG: मैदान पर उत्साह बढ़ा रही थीं इन क्रिकेटर्स की पत्नियां, इन तस्वीरों को देख दंग रह जाएंगे आप

Guru Purnima: वहीं सभी को श्रद्धालुओं को संकल्प दिलाया गया कि वे अपने घर में एक तुलसी का पौधा और सावन महीने में एक अन्य पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करेंगे। इस मौके पर कई नए लोगों ने भी दीक्षा ली है। इन दिक्षा लेने वालों को एक गुरु मंत्र दिया गया।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें