Horoscope Today: आज मिथुन राशि वाले भगवान गणेश को चढ़ाएं दूर्वा, दिखेगा चमत्कारिक लाभ, जानें बाकि राशियों का हाल

Horoscope 31 August people of Gemini should offer Durva to Lord Ganesha it brings miraculous benefits : आज मिथुन राशि वाले जातक भगवान गणेश को

Horoscope Today: आज मिथुन राशि वाले भगवान गणेश को चढ़ाएं दूर्वा, दिखेगा चमत्कारिक लाभ, जानें बाकि राशियों का हाल

Luck of these 3 zodiac sign will change

Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: August 31, 2022 7:59 am IST

मेष राशि –

कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी से मतभेद संभव.
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे.
गणेशजी से संबंधित पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न तरीका भी आजमा सकते हैं…..
आज गणपति जी में दूर्वा एवं इलायची अर्पित करें..
गणपति अर्थव का पाठ करें..

वृषभ राशि –

आज तनाव से बचकर रहें.
सारे पूर्वाग्रह से दूर रहने का प्रयास करें.
जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद संभव.
रोजगार क्षेत्र में स्थिति लाभकारी रहेगी.
किसी भी प्रकार के व्यसन न करें.
बुध के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए –
गणेषजी में हरे वस्त्र….हरी चूड़िया….दूबी तथा मूंग बनी मिठाईयाॅ चढ़ायें…
बच्चों में प्रसाद वितरित करें….

मिथुन राशि –

आज आलस्य रहेगा…
महत्वपूर्ण कार्यो में विलंब हो सकता है…
अभिभावको से मतभेद की आशंका है…..
उत्पन्न विवाद की स्थिति से राहत के लिए….
गणेशजी में हरी मूंग चढ़ायें….
भक्तजनों को हरे फलों वितरीत करें….

 ⁠

कर्क राशि –

आज आप का पूरा मन सिर्फ धार्मिक काम में लगेगा…
किसी धार्मिक यात्रा करने की संभावना….
स्थान परिवर्तन सुखकारक….
चतुस्पद से सावधान रहें…
संबंधित कष्टों से बचाव के लिए –
गणेशजी के मंदिर में हल्दी, नारियल…मिष्ठान का चढ़ावा चढ़ायें….
गाय…कुत्ता को आहार खिलायें…

सिंह राशि –

आज शासन-सत्ता व राजकीय क्षेत्रों के लोग क्रियाशील रहेंगे.
जीवन साथी से विवाद मानसिक तनाव दे सकता है…
वाणी को संयम रखें….
सिर दर्द या आंखों का रोग कष्ट दे सकता है…
इससे राहत के लिए….
गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें….
पंजीरी का प्रसाद चढ़ाकर वितरित करें….

कन्या राशि –

आज आकस्मिक तनाव मन पर प्रभावी होंगे.
निराशावादी विचार आ सकते हैं…
नजदीकी संबंधों में भावनात्मक कष्टों से बचें. जरूरी कार्य समय से करें….
पूर्ण मानसिक शांति के लिए निम्न काम भी कर सकते हैं…
दूध…घी…फूल, नारियल का दान करें….
सफेद मिष्ठान का दान कुवारी कन्याओं को करें….
सफेद वस्त्र धारण करें……

तुला राशि –

आज सहयोगियों का अच्छा साथ मिलेगा…
संबंधों के अनुकूल नैतिक मर्यादा का पालन करें.
रोजगार क्षेत्र में व्यस्तता रहेगी …
आज का दिन लाभदायी है…
लाभ के लिए….
गणेश जी में हरे वस्त्र चढ़ायें…
लड्डू का प्रसाद बाॅटें…

वृश्चिक राशि –

आज आप परिवार एवं समाज के लोगों के साथ मिलकर धार्मिक कृत्य करेंगे…
यश तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि तथा लोगों का साथ देने से लोकप्रियता मिलेगी…
पेट संबंधी कष्ट हो सकता है …
शांति के लिए निम्न उपाय करें –
गणेश जी में पीला वस्त्र…पीले पुष्प….
मोदक का भोग लगायें….केला….चढ़ायें…

धनु राशि –

आज सामान्य जीवन में उत्साह बना रहेगा.
नयी वस्तुओं की खरीदी संभव….
पुराने संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी.
जीवन साथी के साथ मधुरता बनाएं
शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए –
पुष्प से श्रृगांर करें….
गणेश आरती करें…..

मकर राशि –

आपका महत्वपूर्ण कार्य में सफलता प्राप्ति का योग है.
नौकरी का वातावरण सुखद होगा.
शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में किया गया परिश्रम तीव्र होगा…
उपाय –
आज हरी मूंग गणेश जी की मूर्ति पर चढ़ायें….
लड्डू का भोग लगायें….
सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित करें….

कुंभ राशि –

आज आपके मधुरवाणी से सगे-संबंधियों के बीच प्रगाढ़ता बढ़ेगी.
जीविका क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. जीवन साथी का स्नेह मिलेगा….
किंतु आप कफ…सर्दी से प्रभावित या दूषित जल से कष्ट संभव….
अतः तनाव से निवारण के लिए –
दूबी एवं पुष्प गणेशजी में चढ़ायें…
सफेद मिष्ठान का दान करें….

मीन राशि –

आज आप…शारीरिक कष्ट…बुखार…कब्ज आदि के कारण कहीं बाहर जाने में असमर्थ होंगे….
आज कोई काम या मुलाकात ना होना आपको मानसिक कष्ट दे सकता है…
शारीरिक कष्ट से बचाव के लिए –
गायत्री मंत्र का जाप करें….
वस्त्र… पुष्प चढ़ायें…
मुंग का हलवा प्रसाद में बाटें….


लेखक के बारे में