Janmashtami Wishes 2025 : “जय नंदलाला जय गोपाला” कान्हा के जन्म के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें जन्माष्टमी की शुभकामना सन्देश

"Jai Nandlala Jai Gopala" Send Janmashtami wishes to your loved ones on the auspicious occasion of Kanha's birth

Janmashtami Wishes 2025 : “जय नंदलाला जय गोपाला” कान्हा के जन्म के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें जन्माष्टमी की शुभकामना सन्देश

Janmashtami Wishes 2025

Modified Date: August 13, 2025 / 06:57 pm IST
Published Date: August 13, 2025 6:57 pm IST

Janmashtami Wishes 2025 : शुभकामनाएँ भेजना एक सामाजिक परंपरा है जो लोगों को जोड़ती है। यह दर्शाता है कि लोग इस पावन अवसर पर एक-दूसरे के साथ हैं। यह पर्व भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव है, जो आनंद, भक्ति और समृद्धि की भावना लाता है, और इसे समाज में प्रेम व भाईचारे का संदेश फैलाकर मनाया जाता है। जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं इसलिए भेजी जाती हैं ताकि अपने प्रियजनों के साथ कृष्ण के प्रति अपने प्यार और भक्ति को व्यक्त किया जा सके, ये संदेश भक्तों को कृष्ण के प्रति अपने स्नेह और उनकी सीखों को याद करने का एक तरीका भी है। यहाँ प्रस्तुत हैं भगवान श्रीकृष्‍ण के जन्मोत्सव के अवसर पर भेजे जाने वाले जन्माष्टमी की शुभकामनाओं के बेहतरीन संदेश…

Janmashtami Wishes 2025

1- “राधा की भक्ति, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास, सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास। कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!”

 ⁠

2– “श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर, प्रभु श्री कृष्ण का आशीर्वाद आप पर और आपके पूरे परिवार पर बना रहे।”

3- “शुभ जन्माष्टमी! इस पावन अवसर पर, मैं आपको और आपके परिवार को ढेर सारी खुशियाँ और समृद्धि की कामना करता हूँ।”

4– “मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर, वह नंदलाला गोपाला है, बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला, वो मुरली मनोहर आने वाला है। कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!”

Janmashtami Wishes 2025

5- “बंसी की धुन, मुरली की तान, श्रीकृष्ण का प्यारा सा नाम। राधे के संग जो रास रचाए, ऐसे नंदलाल को हमारा प्रणाम”। जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

6- “झूला झूले नंदलाला, बन के माखन चोर आया है बृजबाला!” चलो मनाएं मिलकर राधे-कृष्ण का जन्मदिन। Happy Janmashtami!

7- “जय कन्हैया लाल की… माखन चोर, नटखट लाला, सबके जीवन में लाए उजाला”। Happy Krishna Janmashtami!

8- “श्रीकृष्ण की कृपा से, आपके सारे कष्ट दूर हों, और जीवन में हमेशा सफलता और समृद्धि बनी रहे”। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

Janmashtami Wishes 2025

9- “माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उनके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया!”

10- “भगवान कृष्ण इस जन्माष्टमी पर आपके सभी तनाव और चिंताओं को दूर करें और आपको प्यार, शांति और खुशी प्रदान करें।”

———–

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Krishna Bhajan : “मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ, देना हो तो दीजिये जनम जनम का साथ”.. इस भजन को सुनने मात्र से ही होंगे चमत्कारी लाभ

Vinayak ki Adbhut Kheer : एक चम्मच दूध और एक चुटकी चावल लेकर गणेश जी गए खीर बनवाने,, यहां पढ़ें गणेश जी की खीर वाली दिलचस्प कहानी

Ekdantay Vakratunday Song Lyrics : मन की शांति एवं ख़ुशी के लिए आवश्य सुनें और पढ़ें मन्त्रों के उच्चारण से भरा गजानन का पसंदीदा गीत

Ganesh Chaturthi Special Bhajan : करूँ वंदन हे शिव नंदन, तेरे चरणों की धूल है चन्दन, तेरी जय हो गजानन जी, जय जय हो गजानन जी ॥

Mund Mala Ka Rahasya : भगवान शिव 108 कंकाल की खोपड़ियों को माला में पीरो कर अपने कंठ में क्यों धारण करते हैं? ये कथा आपको कर देगी हैरान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.