Jaya Kishori Motivational Quotes
नई दिल्ली : Jaya Kishori On Marriage: कथावाचक जया किशोरी की बातें और कथा अधिकतर लोगों को पसंद आती है। जया किशोरी कथावाचक होने के साथ ही एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। जिंदगी के कई मुद्दों पर वो अपनी बात खुलकर रखती हैं। इससे जुड़े वीडियोज भी वो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करती रहती हैं।शादी करें या ना करें और शादी की सही उम्र क्या है इसको लेकर कुछ युवा परेशान रहते हैं। जया किशोरी ने एक लाइन में समझा दिया है कि शादी क्या है और शादी के समय किस बात ध्यान जरूर रखना चाहिए।
Jaya Kishori On Marriage: जया किशोरी ने कहा कि मैं हमेशा कहती हूं कि शादी आजकल एक टू डू लिस्ट हो गई है कि इतनी उम्र हो गई है अब कर लेते हैं। मैं कहती हूं कि नहीं, शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और अगर उसको बहुत सिंपल वर्ड्स में बताया जाए तो एक व्यक्ति के साथ आपको आगे के 50 से 60 साल एक कमरे में रहना है। ये तो बहुत सोच-समझकर होना चाहिए।
Jaya Kishori On Marriage: वहीं, प्यार पर जया किशोरी ने कहा कि मान लीजिए कि किसी से बहुत प्यार हो गया। अब आपको लग रहा है कि इसके बिना तो मेरी लाइफ हो ही नहीं सकती। लेकिन वो धोखा दे गए। आपको लग रहा था कि लाइफ अब इन्हीं के साथ है। लेकिन ये सब धोखा ही है ना। वो चले गए तो आपके लिए ये धोखा ही हो गया कि अचानक वो कैसे चले गए। जान लीजिए कि सिवाय भगवान के हर रिश्ता कभी ना कभी एक बार धोखा जरूर देता है।
Jaya Kishori On Marriage: जया किशोरी ने ये भी कहा कि प्रेम का मतलब निस्वार्थ होता है। प्यार सच्चा वही है जो बिना स्वार्थ के हो। कोई मतलब या कोई कारण होना ही नहीं चाहिए कि मुझे आपसे प्यार क्यों है। ये समझ लीजिए कि अगर कोई स्वार्थ का कारण है तो प्रेम तभी तक रहेगा जब तक आपका काम नहीं निकल जाता है। वो काम कोई भी हो सकता है. वो इमोशनल भी हो सकता है। फिजिकल भी हो सकता है. जिस दिन निकल जाएगा उस दिन प्यार भी खत्म हो जाएगा।