जया किशोरी इस ब्रांड के मोबाइल का करती हैं इस्तेमाल, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Jaya Kishori uses this brand mobile : आज हम बताते हैं कि जया किशोरी किस ब्रांड के मोबाइल का इस्तेमाल करती हैं।

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 06:51 PM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 06:51 PM IST

Jaya Kishori Ki Katha

Jaya Kishori uses this brand mobile : नई दिल्ली। इस समय जया किशोरी की शादी को लेकर मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। जया किशोरी की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। जया किशोरी ने अपनी शादी के सवालों पर साफ तौर पर जबाव दे दिया है। इस समय जया किशोरी की भागवत कथा मध्यप्रदेश के नागदा में हो रही है। जहां एक ​बार फिर वह मीडिया के सामने आई। मीडिया के सामने जया किशोरी ने विवाह पर कहा कि शादी जीवन का एक अहम संस्कार है। उनके द्वारा जारी इस बयान के बाद कई कयास लगाए जा रहे है।

read more : 73 वर्षीय वृद्ध किसान का अनोखा विरोध प्रदर्शन, मुआवजा नहीं मिलने के चलते कलेक्ट्रेट के सामने कफन ओढ़ किया ये काम 

Jaya Kishori uses this brand mobile : जया किशोरी की लाइफस्टाइल से कुछ लोग भली भांति वाकिफ होंगे तो कुछ लोग इन बातों से परे होंगे। लेकिन बता दूं जया किशोरी काई साध्वी नहीं है बल्कि वह तो कथावाचिका और एक भजन गायिका है। इनके भजनों का हर कोई दिवाना है। जया किशोरी जी एक सिंपल और साधारण महिला है। जो भगवान बांकेबिहारी की भक्ति में खोई रहती हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि जया किशोरी जी कौन से ब्रांड का मोबाइल इस्तेमाल करती हैं। आज हम बताते हैं कि जया किशोरी किस ब्रांड के मोबाइल का इस्तेमाल करती हैं।

read more : सरकारी स्कूल की बड़ी लापरवाही! आयरन की गोली खाने से 41 बच्चे हुए बीमार, ईलाज जारी 

Jaya Kishori uses this brand mobile : बता दें कि इंस्टाग्राम रील्स और कुछ फोटोग्राफ जो जया किशोरी के सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद है उनसे जानकारी मिली है कि वह आईफोन का इस्तेमाल करती हैं और काफी लंबे समय से आईफोन इस्तेमाल करती आ रही हैं। हम ऐसा कह सकते हैं कि मौजूदा समय में वह आईफोन 14 सीरीज का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन यह कितना सच है यह तो हम भी नहीं जानते है।

read more : क्या टीएस सिंहदेव अब नहीं लड़ना चाहते हैं चुनाव? सवाल पर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब 

जब लोग एप्पल इकोसिस्टम में मौजूद डिवाइसेज का इस्तेमाल करते हैं तब उनके पास हर डिवाइस एप्पल का ही होता है फिर चाहे वह स्मार्ट वॉच हो, फोन हो या फिर ईयरबड्स हों। ऐसा ही आप जया किशोरी के मामले में भी देख सकते हैं क्योंकि उनके पास एप्पल बड्स और एप्पल स्मार्ट वॉच देखी जा चुकी है ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उनके पास आईफोन 14 सीरीज का मॉडल मौजूद है जिसका वह इस्तेमाल करती हैं।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें