कल से शुरू हो रहा ज्‍येष्‍ठ माह, भूलकर भी न करे ये काम, एक झटके में हो जाएंगे गरीब

Jyeshta Month 2023 : हिंदू धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार ज्‍येष्‍ठ माह में वरुण देव की पूजा की जाती है और इस महीने में बहुत तेज गर्मी पड़ती है।

कल से शुरू हो रहा ज्‍येष्‍ठ माह, भूलकर भी न करे ये काम, एक झटके में हो जाएंगे गरीब
Modified Date: May 5, 2023 / 08:43 pm IST
Published Date: May 5, 2023 8:43 pm IST

नई दिल्ली : Jyeshta Month 2023 : हिंदू धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार ज्‍येष्‍ठ माह में वरुण देव की पूजा की जाती है और इस महीने में बहुत तेज गर्मी पड़ती है। हिंदू पंचांग के अनुसार कल 6 मई 2023, शनिवार से ज्‍येष्‍ठ महीना शुरू होने जा रहा है। इस महीने में सूरज की तेज किरणें धरती पर पड़ती हैं और गर्म हवाएं चलती हैं। इसे जेठ का महीना भी कहते हैं। जेठ के महीने में वरुण देव की पूजा की जाती है और पानी की बर्बादी करने से बचना चाहिए। साथ ही कुछ नियमों का पालन भी करना चाहिए. वरना उसका बुरा फल झेलना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : शासकीय आईटीआई में 366 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी, इस तारीख से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 

ज्‍येष्‍ठ के महीने में क्‍या करना चाहिए और क्‍या नहीं

Jyeshta Month 2023 :  – धर्म-शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ माह में केवल एक समय सोना चाहिए, यानी कि दोपहर में नहीं सोना चाहिए। माना जाता है कि जेठ के महीने में दोपहर में सोने से कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं। हालांकि जेठ की लंबी दोपहर काटना मुश्किल होता है और अक्‍सर लोग सो जाते हैं, जबकि ऐसा करने से बचना चाहिए।

 ⁠

– जेठ के महीने में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक बाहर निकलने से बचना चाहिए। दोपहर के इन घंटों में सूरज की तीखी झुलसा देने वाली किरणें धरती पर पड़ती हैं, जो हमारी सेहत और त्‍वचा पर बुरा असर डालती हैं। साथ ही शरीर में पानी की कमी कर देती हैं। यदि किसी कारणवश दोपहर में निकलना जरूरी हो तो शरीर को सूती कपड़ों से ढंककर निकलें और निकलने से पहले सत्‍तू, नींबू पानी, जलजीरा, खीरा, तरबूज जैसी ठंडी चीजों का सेवन करके निकलें।

यह भी पढ़ें : BSP नेता सहित कई नेता BJP हुए में शामिल, डिप्टी सीएम ने दिलाई सदस्यता 

Jyeshta Month 2023 :   – ज्येष्ठ माह में पानी की बर्बादी करने की गलती ना करें। ऐसा करना देवी-देवताओं को नाराज कर देता है और व्‍यक्ति को गरीब बना देता है। माना जाता है कि इस समय में पानी का बेवजह बहना धन को भी पानी की तरह बहा देता है। लिहाजा दरिद्रता-गरीबी से बचना है तो पानी का बहुत सोच-समझकर उपयोग करें।

– ज्‍येष्‍ठ महीने के सभी मंगलवार का बहुत महत्‍व है और इसलिए इन्‍हें बड़ा मंगल कहा जाता है। ज्‍येष्‍ठ मास के किसी भी मंगलवार को ना तो उधार पैसा दें और ना ही किसी से धन उधार लें। वरना मंगलवार को धन का ऐसा लेन-देन आपको कर्ज के बोझ तले दबा देगा और तेजी से गरीब बनाएगा।

यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने किसानों के लिए की मुआवजे की मांग, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र 

Jyeshta Month 2023 :  – ज्येष्ठ के महीने में द्वार पर आए जरूरतमंद को खाली हाथ नहीं लौटाएं, उसे अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार पानी, शरबत, अन्‍न, फल, धन आदि का दान जरूर दें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.