Kaal Sarp Dosh Effects: इस स्थिति में फायदा पहुंचाता है कालसर्प योग, भिखारी को भी बना देता है अरबपति.!
Kalsarpa इस स्थिति में फायदा पहुंचाता है कालसर्प योग, भिखारी को भी बना देता है अरबपति.! Kalsarpa Yoga is beneficial in this situation is beneficial in this situation
kalsarp yoga beneficial in this situation, rains money get rich life
Kalsarpa Yoga is beneficial in this situation: हर इंसान की कुंडली में कई तरह के योग होते हैं। ये योग ग्रहों की स्थिति के कारण बनते हैं। इनमें से कुछ योग काफी फायदा पहुंचाते हैं तो कुछ से कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। यह एक सामान्य स्थिति है जो बहुत सी जन्मकुंडलियों में देखी जा सकती है। इस योग में सभी ग्रह राहु और केतु के बीच में आ जाते हैं अर्थात राहु और केतु समस्त ग्रहों को घेर लेते हैं। उल्लेखनीय है कि राहु और केतु वास्तविक ग्रह न होकर खगोलीय गणना के दो बिंदु हैं। इनमें राहु को नॉर्थ पोल तथा केतु को साउथ पोल कहा जाता है। राहु को सर्प का मुख तथा केतु को सर्प की पूंछ भी कहा जाता है।
क्या है कालसर्प दोष
अक्सर कालसर्प योग का नाम सुनते ही लोग सिहर उठते हैं। उनको लगता है कि अब उनके सामने परेशानियों का अंबार लग जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं है। कालसर्प दोष हमेशा हानिकारक नहीं होता है। कई परिस्थितियों में फायदा भी पहुंचा जाता है। दुनिया में कई प्रभावशाली इंसान हैं, जिनके कुंडली में कालसर्प योग मिल सकता है।
कालसर्प योग के फायदे
Kalsarpa Yoga is beneficial in this situation: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, दुनिया में जितने भी प्रसिद्ध और प्रभावशाली लोग हैं, उनकी कुंडली में कालसर्प दोष मिल सकता है। किसी जातक की कुंडली में ये दोनों छाया ग्रह अगर शुभ स्थिति में होते हैं तो उसे कठिनाईयों के बावजूद भरपूर पैसा मिलता है। वह गरीब से अमीर बन जाता है। वहीं, दोनों ग्रहों के अशुभ स्थिति में होने पर इंसान राजा से रंक बन जाता है।

Facebook



