Kumbh Rashifal 2026 in hindi: कुम्भ राशि वालों के लिए कैसे होगा नया साल 2026? जान लें साढ़े-साती के अंतिम दौर में कुम्भ राशि पर शनि का प्रभाव!

कुम्भ राशि पर, साल 2020 से चली आ रही शनि की साढ़े-साती का तीसरा और अंतिम चरण चल रहा है। कर्मफल दाता शनि, जो कि न्याय के देवता हैं वर्तमान में मीन राशि में विराजमान हैं। आइये जानते हैं कुम्भ राशि वालों के लिए कैसे रहेगा नया साल 2026..

Kumbh Rashifal 2026 in hindi: कुम्भ राशि वालों के लिए कैसे होगा नया साल 2026? जान लें साढ़े-साती के अंतिम दौर में कुम्भ राशि पर शनि का प्रभाव!

Kumbh Rashifal 2026/Image Source: IBC24

Modified Date: December 9, 2025 / 04:43 pm IST
Published Date: December 9, 2025 4:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साल 2026 में, साढ़े-साती खत्म होने के बाद कुंभ राशि वालों को मिलने वाली बड़ी खुशियाँ”!
  • साल 2026 में, ज्यादा सावधानी कब और क्यों बरतनी हैं?

Kumbh Rashifal 2026 in hindi (Aquarius Horoscope 2026): हिंदी पंचांग के अनुसार वर्ष 2026 कुम्भ राशि के जातकों के लिए मिला-जुला लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण अवसरों से भरा होगा। इस साल भी शनि कुम्भ राशि में ही रहेंगे जिससे यह शनि की साढ़े-साती का अंतिम चरण ज़रूर होगा किन्तु वर्ष 2026 में भी शनि की साढ़े-साती, कुम्भ राशि वालों पर पूर्ण रूप से ख़त्म नहीं होगी। आपको बता दें कि कुम्भ राशि पर शनि की साढ़े-साती 24 जनवरी 2020 से चली आ रही है जो कि 3 जून 2027 में ख़त्म होगी, जब शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे। वर्तमान वर्ष 2025 में, मीन राशि में जाने से तीसरा (अंतिम) चरण चल रहा है, जो कि जीवन में बहुत से सकारात्मक बदलाव, धन लाभ और कर्मों का फल देने वाला है। इस अंतिम चरण में कुम्भ राशि के जातकों को बहुत सी सावधानियाँ बरतनी होंगी। आईये जानते हैं विस्तार से..

Kumbh Rashifal 2026: साल 2026 में भूलकर भी न करें ये गलतियाँ!

  • जनवरी-मार्च तक किसी भी प्रकार का जोखिम न लें और न ही 29 मार्च से पहले नौकरी छोड़ें।
  • अप्रैल-जुलाई में आर्थिक तंगी से जूझ सकते हैं, किसी को भी इस बीच उधार न दें।
  • स्वास्थ्य सम्बन्धी बीमारियों का भूल के भी नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास कर जनवरी – फरवरी माह में।
  • इस दौरान कानूनी विवाद हो सकता है सावधान रहें और छोटी-छोटी बातों को खींचने की बजाय उसे सहजता का साथ सुलझाने की कोशिश करें।

कुम्भ राशि वार्षिक राशिफल 2026: नए साल 2026 में कुम्भ राशि पर शनि की साढ़े-साती का प्रभाव!

  • तीसरा/अंतिम चरण: वर्ष 2026 में, कुम्भ राशि वाले साढ़े-साती के अंतिम चरण में होंगे, जो कि 3 जून 2027 में समाप्त होगी, इस दौरान शनि का प्रभाव अत्यंत तेज़ रहेगा खासकर जब शनि मार्गी होंगे।
  • शनि का नक्षत्र परिवर्तन: मार्च 2025 से शुरू हुआ यह चरण जून 2027 तक जारी रहेगा किन्तु वर्ष 2026 में शनि मीन राशि में रहेंगे जिसके चलते साढ़े-साती का प्रभाव पुरे वर्ष बना रहेगा।
  • परिणाम (Result): वर्ष 2026 कुम्भ राशि वालों के लिए मिश्रित लेकिन बहुत ही ख़ास रहेगा। करियर में सफलता, धन लाभ और कड़े परिश्रम के साथ साथ सकारात्मक बदलाव और नए अवसर भी हासिल होंगे लेकिन सतर्कता के साथ अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाना होगा। राह में कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
  • सितम्बर-अक्टूबर माह में राहु-केतु की दशा से भ्रम उत्पन्न होगा, सतर्क रहे और इस बीच धोखे से बचें।
    कुम्भ राशि के जातकों पर शनि की साढ़े-साती का दौर 2027 के मध्य तक चलेगा, जिसमें वर्ष 2026 में की हुई मेहनत रंग लाएगी, क्योंकि शनि कर्मफल दाता हैं। अच्छे कर्म करें और हर शनिवार “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें।

Disclaimer:- उपरोक्त लेख में उल्लेखित सभी जानकारियाँ प्रचलित मान्यताओं और धर्म ग्रंथों पर आधारित है। IBC24.in लेख में उल्लेखित किसी भी जानकारी की प्रामाणिकता का दावा नहीं करता है। हमारा उद्देश्य केवल सूचना पँहुचाना है।

यहाँ पढ़ें:

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.