शुक्र गोचर के बाद माता लक्ष्मी ने इन राशि वालों के खोल दी तिजोरी, अब देर न लगेगी धनवान बनते

Luck of five Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar ! शुक्र गोचर के बाद माता लक्ष्मी ने इन राशि वालों के खोल दी तिजोरी

शुक्र गोचर के बाद माता लक्ष्मी ने इन राशि वालों के खोल दी तिजोरी, अब देर न लगेगी धनवान बनते

Shanivar Ka Rashifal

Modified Date: December 30, 2023 / 08:39 am IST
Published Date: December 30, 2023 8:39 am IST

रायपुर: Luck of five Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar हिंदू धर्म में हाथ पर मौली बांधने का काफी महत्व है। हर पूजा पाठ या किसी भी शुभ काम से पहले हाथ पर मौली बांधी जाती है, जिसे कलावा या रक्ष सूत्र भी कहते हैं। कलावा जहां एक ओर परंमपरा से जुड़ी है, वहीं विज्ञान के लिहाज से भी ये काफी मायनें रखती है।

Read More: CG Corona Death: भिलाई में कोरोना से एक ने तोड़ा दम.. कई और बीमारियों से जूझ रहा था मृतक, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या इतनी 

Luck of five Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar अक्सर हम हाथ पर बंधे कलावा को बदलने से पहले दिन नहीं देखते। हाथ पर बंधा कलावा अगर काफी पुराना हो जाता है तो उसे कभी भी बदल कर नया बांध लेते हैं, लेकिन इसे अशुभ माना जाता है।

 ⁠

मेष राशि –
वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए खर्चो की चिंता बढ़ेगी,
आर्थिक पक्ष कमजोर रहने से तनाव लगातार रहेगा.
वाणी पर संयम रखना
खान-पान एवं निद्रा को नियमित रखना होगा.

वृषभ राशि –
अध्ययन के क्षेत्र में सफलता….
राजनैतिक सर्पोट या काम से अचानक लाभ की प्राप्ति…
घरेलू कलह से तनाव….
विवादों से बचें….

मिथुन राशि –
पदोन्नति या नौकरी में परिवर्तन….
मनोरंजन या इमोषनल रिष्तों में दिन बितायेंगे…
वाणी की कटुता कष्टदायक….

कर्क राशि –
आर्थिक संकट की स्थिति बनी रहेगी.
अच्छी भावनाओं के बावजूद कटु वाणी से संबंधों में कटुता की आशंका है.
जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतें

Read More: 2 दिन बाद सूर्य की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत, 2024 में होगा आगाज, बिना मेहनत के होंगे मालामाल

सिंह राशि –
कार्य में निरंतरता बनाये रखनी चाहिए…..
विद्यार्थीवर्ग को दोस्ती और इलेक्ट्रानिक गजट से दूरी बनाये रखनी चाहिए…..
नई महत्वाकांक्षी योजनाएं बनेंगी

कन्या राशि –
जरूरी कार्य समय से करें अन्यथा हानि की आशंका
इस समय अपने कार्य और व्यय पर कंट्रोल करें
कोई अचल सम्पत्ति संबंधी चिंता तनावग्रस्त करेगी.

तुला राशि –
किसी महत्वपूर्ण कार्य की पूर्ति के आसार बनेंगे
उत्सव में सम्मिलित होंगे….
इमोशनल होंगे….

Read More: Today News LIVE Update 29 December: खत्म हुआ एक ही परिवार के 3 लोगों की जिंदगी, इस तरह दे दी जान

वृश्चिक राशि –
संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना प्राप्त….
शिक्षा-प्रतियोतियोगिता की दिशा में किया गया परिश्रम लाभकारी होगा.
महत्वपूर्ण दायित्वों की प्राप्ति

धनु राशि –
कानूनी मामलों में कुछ कठिनाइयां संभव.
उच्चस्तरीय लोगों का सानिध्य मिलेगा.
सत्ता से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्ति होगी.

मकर राशि –
अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है
कुछ अप्रत्याशित धन लाभ होने की भी संभावना है
किसी महत्वपूर्ण कार्य के प्रति चिंताएं समाप्त होंगी

Read More: Ayodhya Airport: अब इस नाम से जाना जाएगा अयोध्या का एयरपोर्ट, 30 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन 

कुंभ राशि –
अपने स्थ्वास्थ्य एवं आहार के लिए समय का ध्यान रखें
विद्यार्थी वर्ग अध्ययन के समय दोस्तों से दूरी बनायें रखें.
व्यावसायिक सफलता से हर्ष होगा

मीन राशि –
खेल में नाम एवं धन की प्राप्ति..
नये ब्रांच की स्थापना….
भागीदारों का सहयोग….
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता….

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"