रायपुर: हिन्दू धर्मग्रंथों के अनुसार रम्भा तृतीया व्रत (रंभा तीज व्रत) शीघ्र फलदायी माना जाता है। मान्यतानुसार सागर मंथन से उत्पन्न हुए 14 रत्नों में से एक रम्भा थीं। यह व्रत ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को किया जाता है। कुंआरी कन्याएं यह व्रत अच्छे वर की कामना से करती हैं। तो विवाहिता स्त्री घर में सुख, समृद्धि एवं स्वास्थ्य की कामना से यह व्रत करती हैं। रम्भा तृतीया व्रत के दिन गेहूं, अनाज और फूल से लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं। इस दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है। इस दिन चूड़ियों के जोड़े की भी पूजा करती हैं। जिसे अप्सरा रम्भा और देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। कई जगह इस दिन माता सती की भी पूजा की जाती है।
रम्भा तृतीया का व्रत शीघ्र फलदायी माना जाता है। इस दिन प्रात: दैनिक नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें और भगवान सूर्य के लिए दीपक प्रज्वलित करें। पूजन में ऊं महाकाल्यै नम:, महालक्ष्म्यै नम:, महासरस्वत्यै नम:, आदि मंत्रों का जाप करते हुए पूजा करें।
इस दिन घर पर ही शिव, पार्वती और गणेश जी की आराधना करके व्यंजन और वस्त्र भेंट किए जाते हैं। रम्भा तृतीया व्रत विशेषत: महिलाओं के लिए है। रम्भा तृतीया को यह नाम इसलिए मिला, क्योंकि रम्भा ने इसे सौभाग्य के लिए किया था।
मेष –
मेष राशि वालें जातकों के …. आप उत्साह पूर्वक निपुणता से कार्य करेंगे… तथा भाई या सहयोगी से विवाद तथा वाणी के असयंम के कारण वैमनस्य हो सकता है
वृषभ –
वृषभ राशि वाले जातकों के … व्यवसायिक संबंधों में खटास आ सकती है तथा धन संबंधित विवाद की स्थिति आ सकती है…. व्यर्थ की बात तथा उससे विवाद एवं हानि की आशंका बन सकती हैं…
मिथुन –
मिथुन राशि वाले जातकों के ….ऊर्जा बहुत अच्छी रहेगी तथा काम में एकाग्रता दिखाई देगी…. किंतु पार्टनर से विवाद हो सकता है साथ ही वातरोग से कष्ट की भी संभावना बनती है…
कर्क –
कर्क राशि वालें जातक के …. किसी विषय पर झूठ बोलने की स्थिति निर्मित होने से विश्वास में कमी होने की संभावना….
सिंह –
सिंह राशि वाले जातक का …. दिया गया कर्ज वापस मिल सकता है… लगातार बन रहे तनाव में कुछ कमी होगी…
कन्या –
कन्या राशि वाले जातक के ….दाम्पत्य जीवन में व्यवधान संभव है…पार्टनर की सेहत तथा खराब मानसिक स्थिति आपकी चिंता का कारण….
तुला –
तुला राशि वाले जातक के …नई योजनाओं तथा अच्छी महत्वाकांक्षा के बावजूद इस समय कार्य में रूकावट रहेगी… थोड़े धैय रखने की आवश्यकता है…
वृश्चिक –
इस राशि के जातक के ….व्यवसाय में हानि या पारिवारिक रिश्तों में दूरी आ सकती है…. किसी प्रकार के विरोध का सामना करना पड़ सकता है…
धनु –
धनु राशि वाले जातक के मनोबल काफी अच्छा रहेगा… सहयोग के काम में अच्छी सफलता मिलेगी…परंतु आतुरता के कारण व्यवसायिक तथा शारीरिक कष्ट की संभावना…धैर्य से काम करें
मकर –
मकर राशि वाले जातकों के …धन, संपत्ति तथा काम में अच्छी सफलता के योग….कफ, कमर में दर्द तथा उदर विकार से कष्ट….
कुंभ –
कुंभ राशि वालें जातकों के …आकस्मिक आय की प्राप्ति…जिससे तनाव दूर होगा….आलस्य तथा निर्णय में विलंब से बचें….
मीन –
मीन राशि वाले जातक के ….शारीरिक कष्ट…कार्यो में विफलता से मन में खिन्नता संभव…खर्चो की अधिकता परेशान कर सकती है….